सजा: महिला को अश्लील मैसेज भेजनेवाले उपसरपंच पर कोर्ट ने लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

महिला को अश्लील मैसेज भेजनेवाले उपसरपंच पर कोर्ट ने लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना
  • अक्सर घर जाकर करता था अश्लील बातें
  • महिला ने पति को दी जानकारी तो बौखलाया
  • महिला के पति से गालीगलौच कर धमकी देने लगा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गांव की एक महिला को नियमित रुप से मोबाइल पर अश्लील वार्तालाप कर अश्लील मेसेज भेजनेवाले एक उपसरपंच को अहेरी के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय ने 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। महिला को अश्लील मेसेज करनेवाले आरोपी उपसरपंच का नाम सिरोंचा तहसील के असरअल्ली निवासी धर्मय्या किष्टय्या वडलाकोंडा (43) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मय्या वडलाकोंडा नियमित शिकायतकर्ता महिला के घर जा रहा था। साथ ही उसके साथ अश्लील वार्तालाप कर मोबाइल पर अश्लील मेसेज भी भेजता था। धर्मय्या द्वारा की गई यह घृणास्पद बात महिला को पसंद न आने की वजह से उसने पूरी कहानी अपने पति को बताई।

उसके बाद महिला के पति ने धर्मय्या के घर पहुंचकर इस बात का जवाब मांगा। लेकिन धर्मय्या ने उसके साथ गालीगलौज कर ‘तुझे जो करना है, वह कर’ ऐसी धमकी दी। इस मामले में धर्मय्या की पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचकर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस वजह से शिकायतकर्ता महिला ने धर्मय्या के खिलाफ कानूनी तरीके से शिकायत की। इस शिकायत के आधार पर असरअल्ली पुलिस ने संदिग्ध के रूप में धर्मय्या के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसके बाद जांच अधिकारी एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवाजी पवार गजानन राठोड ने अहेरी के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय में संदिग्ध आरोपी के खिलाफ दोषारोप पत्र प्रस्तुत किए।

इस मामले में न्यायालय ने फरियादी व गवाहों के सबूत और सरकारी पक्ष का युक्तिवाद ग्राह्य मानकर आरोपी धर्मय्या वडलाकोंडा पर 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही आगामी तीन वर्ष तक वह ऐसे कृत्य नहीं करेगा, ऐसा गारंटी पत्र भी लिखा। सरकारी पक्ष की ओर से सहायक जिला सरकारी वकील सचिन कुंभारे ने कार्य किया।

शराब सहित 32 लाख का माल जब्त : गड़चिरोली जिले की स्थानीय अपराधा शाखा व पुलिस उपमुख्यालय प्राणहिता के संयुक्त तत्वावधान में अतिसंवेदनशील नैनगुंडम गांव में शराब समेत 12 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस थाना अहेरी के दल ने वाहन समेत 10 लाख 76 हजार रुपए, अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी के दल ने दो जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 9 लाख 93 हजार 170 ऐसा कुल 32 लाख 95 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया।


Created On :   25 Jun 2024 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story