प्रकोप: महाराष्ट्र में जीका वायरस के आठ मामले आए सामने, सभी राज्यो को किया अलर्ट
- केन्द्र सरकार ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
- पुणे में 6, कोल्हापुर और संगमनेर में 1-1 मरीज मिले
- जागरुकता को बढ़ावा देने का भी आग्रह
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को अलर्ट करते हुए आवश्यक परामर्श जारी किया है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जीका वायरस के मामले पाए गए हैं। इसके मद्देनजर मंत्रालय ने सभी राज्यों को परामर्श जारी कर देश भर में हालात पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि 2 जुलाई तक महाराष्ट्र में आठ मामले सामने आए है, जिसमें पुणे में 6, कोल्हापुर और संगमनेर में 1-1 शामिल हैं।
केंद्र ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस जांच पर ध्यान केंद्रित करें तथा संक्रमित पाई जाने वाली महिलाओं के भ्रूण के विकास की निगरानी करें। इसके साथ ही समुदाय के बीच घबराहट को कम करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्मों पर एहतियाती आईईसी संदेशों के माध्यम से जागरुकता को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया गया है, क्योंकि जीका किसी भी अन्य वायरल संक्रमण की तरह ही है जिसके अधिकांश मामले लक्षणहीन और हल्के होते हैं।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ अतुल गोयल द्वारा जारी परामर्श के अलावा मंत्रालय ने स्वास्थ्य सुविधाओं से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया, जो एडीज मच्छरों से होने वाले संक्रमण की निगरानी करते हुए कार्रवाई करेगा। राज्यों से यह भी आग्रह किया गया है कि पहचान में आए जीका के किसी भी मामले के बारे में तुरंत एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और राष्ट्रीय जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) को बताएं।
Created On :   3 July 2024 7:56 PM IST