राजनीति: उद्धव गुट के दो सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में , सांसद नरेश म्हस्के का दावा

उद्धव गुट के दो सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में , सांसद नरेश म्हस्के का दावा
  • कहा - शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में होंगे शामिल
  • मोदी सरकार को समर्थन देने की बात भी कही
  • नाम बताने से इनकार किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी को ज्यादा सीटें मिलने के बाद कई विधायकों और सांसदों के पाला बदलने संबंधी अटकलों के बीच शनिवार को शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद नरेश म्हस्के ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के नवनिर्वाचित दो सांसदों ने एनडीए को समर्थन देने के लिए उनसे संपर्क किया है।

महाराष्ट्र सदन में संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद म्हस्के ने कहा कि इन दो सांसदों ने हमसे संपर्क किया है, क्योंकि उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो गया है और वे खुद को यूबीटी से अलग करना चाहते है। हालांकि, म्हस्के ने दलबदल विरोधी कानून का हवाला देते हुए दो लोकसभा सदस्यों के नाम बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि चार और सांसद जल्द ही इन दोनों के साथ मिलकर शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

ठाणे सांसद म्हस्के ने कहा कि उद्धव ठाकरे जिस तरह से चुनाव में एक खास समुदाय से वोट मांग रहे थे, उससे दोनों लोकसभा सदस्य नाखुश है। फिलहाल ठाकरे खेमे के दो सांसद संपर्क में हैं, जबकि चार और उनके साथ मिलकर प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेन्द्र मोदी का समर्थन करेंगे। दरअसल, म्हस्के की यह टिप्पणी शिवसेना नेता संजय राऊत के इस दावे की पृष्ठभूमि में आई है कि शिंदे गुट के विधायक और सांसद ठाकरे के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक हैं। बता दें कि म्हस्के ने ठाणे सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजन विचारे को हराकर जीत हासिल की है।

Created On :   8 Jun 2024 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story