शहीद: सवा माह में छिंदवाड़ा का दूसरा बेटा शहीद, जम्मू कश्मीर के कठुआ में मंगलवार रात आतंकी हमले में घायल हुआ था जवान
- सवा माह में छिंदवाड़ा का दूसरा बेटा शहीद
- कठुआ में मंगलवार रात आतंकी हमले में हुआ था घायल
- बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कठुआ में मंगलवार रात हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल का एक बेटा शहीद हो गया। सवा माह में छिंदवाड़ा जिले से यह दूसरा जवान है, जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कठुआ गांव में एक परिवार आतंकियों के निशाने पर था। उसे बचाने सेना के जवान वहां तैनात थे।
मंगलवार रात करीब 8.30 बजे आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में चार जवान घायल हो गए। जिसमें छिंदवाड़ा का जवान कबीर उइके की बुधवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद के पार्थिव शरीर के आज शाम तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
पुलपुलडोह का निवासी था शहीद
शहीद कबीर पिता स्व. शिवचरण उइके छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम पुलपुलडोह का निवासी था। घर में मां इंद्रवती उइके, पत्नी ममता उइके, दो बहनें और भाई हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी हैं। कबीर की चार साल पूर्व वर्ष 2020 में शादी हुई थी। कबीर ने छिंदवाड़ा के कॉलेज में बीए तक की पढ़ाई की।
परिवार से मिलने पहुंचे सांसद
घटना की खबर मिलते ही नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू बुधवार सुबह पुलपुलडोह शहीद के निवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।
Created On :   12 Jun 2024 4:27 PM IST