सेल्फी लेते वक्त झिंगरिया वॉटर फॉल में गिरा युवक, तलाश जारी

- पिपरिया से पिकनिक मनाने आए थे पांच युवक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/देलाखारी। तामिया के पर्यटन स्थल झिंगरिया वॉटर फॉल घूमने और पिकनिक मनाने पिपरिया से आए पांच युवकों में से एक सेल्फी लेते वक्त पानी में गिर गया। घटना रविवार शाम की है। युवक के एक साथी ने उसे बचाने का भी प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर तामिया और देलाखारी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। युवक की तलाश में रेस्क्यू किया जा रहा है। सोमवार देर शाम तक युवक का सुराग नहीं लगा था। मंगलवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम पिपरिया से पांच युवक झिंगरिया घाट घूमने आए थे। इनमें से एक रेवा सिटी कॉलोनी पिपरिया जिला नर्मदापुरम् निवासी 26 वर्षीय प्रवेश पिता प्रीतम ठाकुर सेल्फी लेते वक्त अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरा। प्रवेश ठाकुर को डूबता देख साथी कृष्णा सोनी ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। पानी में उसे ही बेहोशी छाने लगी। साथी युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।

घटना स्थल पर तैनात रहा अमला-

सोमवार को तामिया जुन्नारदेव डीएसपी केके अवस्थी, तामिया तहसीलदार प्रजीत बंसोड़, एसडीओ फॉरेस्ट एसी बघेल, तामिया टीआई प्रीतम सिंह तिरगाम, तामिया जपं अध्यक्ष तुलसा ईश्वर परतेती घटना स्थल पर पहुंची। देलाखारी पुलिस चौकी प्रभारी भारती मेश्राम ने बताया कि एनडीईआरएफ पीसी गणेश धुर्वे की टीम युवक की तलाश करती रही।

आज जबलपुर से आएंगे गोताखोर-

तहसीलदार प्रजीत बंसोड़ ने बताया कि रेवा सिटी कॉलोनी पिपरिया जिला नर्मदापुरम् निवासी प्रवेश प्रीतम ठाकुर की तलाश करने जबलपुर से गोताखोर को बुलाया जा रहा है, जो मंगलवार को झिंगरिया वॉटर फॉल पहुंचकर तलाश करेंगे।

जीवन बीमा एजेंट है प्रवेश :

प्रवेश ठाकुर जीवन बीमा एजेंट का काम करता था। पिता की मौत के बाद छोटे भाई और मां की जिम्मेदारी उसके ऊपर थी। उसकी छोटी बहन की शादी हो चुकी है। रविवार मित्रों के साथ वह बाइक से झिंगरिया वॉटरफॉल आया था। तीन बाइक से प्रवेश ठाकुर, अजय ठाकुर, कृष्णा सोनी और दो युवतियां रविवार शाम 5 बजे झिंगरिया पहुंचे थे।

Created On :   10 July 2023 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story