छिंदवाड़ा: परासिया में बेलगाम लगेज वाहन ने मचाया कोहराम, ८ वाहन क्षतिग्रस्त, १३ घायल

परासिया में बेलगाम लगेज वाहन ने मचाया कोहराम, ८ वाहन क्षतिग्रस्त, १३ घायल
  • परासिया में बेलगाम लगेज वाहन ने मचाया कोहराम, ८ वाहन क्षतिग्रस्त, १३ घायल
  • क्षतिग्रस्त वाहनों में सवार ८ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा, परासिया। चांदामेटा रोड परासिया में मंगलवार दोपहर एक बेलगाम लगेज वाहन ने सडक़ पर कोहराम मचा दिया। सडक़ पर खड़े व चल रहे तीन ऑटो, दो पिकअप, दो स्कूटी और एक बाइक को टक्कर मारते हुए लगेज वाहन सडक़ पर दौड़ता रहा। इस हादसे में १३ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ८ को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बेलगाम वाहन को घेरकर रोका, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार चांदामेटा रोड परासिया में मंगलवार दोपहर लगभग 3.30 बजे लगेज वाहन क्रमांक एमपी-20जेडके- 9057 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सडक़ पर कोहराम मचा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- फिल्मी सीन की तरह वाहन एक दूसरे से टकराते रहे

बेलगाम लगेज वाहन ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो के ऊपर रखे कार्टून लगेज वाहन की कांच तोडक़र अंदर फंस गए। लगेज वाहन और उसमें फंसा ऑटो करीब १०० मीटर तक सडक़ पर दौड़े, फिर एक ऑटो को टक्कर मारी, यह ऑटो दो स्कूटी को चपेट में लेते हुए महाराष्ट्र बैंक की तरफ लुढक़ा। इधर फंसे हुए इन वाहनों ने अन्य दो पिकअप, दो ऑटो और एक बाईक को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में १३ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ८ की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने ऑटो को घेरकर रोका, प्रधान आरक्षक धरमदास यादव ने आरोपी लगेज वाहन चालक को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -11 अवैध पटाखा, 3 गैस सिलेंडर के अवैध करोबारियों पर एफआईआर

गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल खमरा जेठू निवासी विजय सुंदरलाल सराठी (३५), चांदामेटा निवासी शेख अलीम शेख हबीब (५५)की स्थिति गंभीर है। वहीं अन्य घायल बडक़ुही निवासी राहुल कमल डेहरिया (२२), छिंदवाड़ा निवासी शालनी संजय श्रीवास (४६), परासिया निवासी शालनी मनोज सेन (३५), 50 लक्ष्मी सुखचरण बुनकर (५०), नूर ङ्क्षसह पिता हुकम सिंह (६५), शिवनाथ श्यामलाल कोलारे (६०) को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े -अतरवाड़ा में 14 एकड़ पर बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा

उमरानाला चौकी क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास ५ फरवरी को घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शंकर पिता इठोवा पाठे (३३) मोहखेड़ के तुर्कीखापा का निवासी था। ५ फरवरी को सडक़ हादसे में घायल हुआ था। जिला अस्पताल से इसे नागपुर रेफर किया गया था, हालत गंभीर बनी होने से चिकित्सकों ने इसे वापस छिंदवाड़ा भेज दिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को उक्त युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े -ठगी का जाल बिछाया, पुलिस बनकर रेड मारी, 60 हजार रुपए के साथ चार ठग गिरफ्तार

Created On :   14 Feb 2024 4:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story