छिंदवाड़ा: छात्रावास अधीक्षक के यहां पकड़ाई राशन से भरी पिकअप

छात्रावास अधीक्षक के यहां पकड़ाई राशन से भरी पिकअप
  • छात्रावास अधीक्षक के यहां पकड़ाई राशन से भरी पिकअप
  • छात्रावास जाने की जगह अधीक्षक के यहां खड़ी मिली गाड़ी
  • अधिकारियों ने 17 क्विंटल गेंहू और चावल की बनाई जब्ती

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। नगर से लगे अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए जारी किए गए राशन का गोलमाल का मामला सामने आया हैं। छात्रावास के लिए राशन दुकान से निकला अनाज का वाहन अधीक्षक के यहां से जब्त किया गया। अधिकारियों ने वाहन और राशन को जब्त कर थाना में खड़ा करवाया हैं। यहां से प्रकरण को एसडीएम कार्यालय भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगर की गुड़ मंडी स्थित राशन दुकान से नगर के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए साढ़े तीन क्विंटल चावल और साढ़े तेरह क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया। राशन को पिकअप में भरकर छात्रावास भेजा जाना था, लेकिन नवेगांव स्थित छात्रावास जाने की जगह पिकअप चंदनवाड़ा गांव स्थित छात्रावास अधीक्षक प्रसून गौतम के यहां पहुंच गई। अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर वाहन को राशन सहित जब्त कर उसे पुलिस की अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, नायब तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवि मुकासी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -तेंदुए की दहशत, किसानों ने बंद की सिंचाई, फिर दो बछड़ों का किया शिकार

लगातार विवादों में चारों छात्रावास

नवेगांव के पास एक ही परिसर में आदिम जाति कल्याण विभाग के चार छात्रावास हैं। इनमें बालक और बालिका अनुसूचित जनजाति और बालक, बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास हैं। पिछले दिनों छात्राओं को दूषित भोजन से बीमार पडऩे और बिना बताए छात्रावास से निकलकर जाने के बाद सड़क हादसे में छात्राओं के घायल होने के बाद से यहां के चारों छात्रावास की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इनका कहना हैं।

शिकायत पर सरकारी राशन से भरे वाहन को जप्त किया गया हैं। इस संबध में अधीक्षक से जानकारी मांगी हैं।

राजेंद्र टेकाम,तहसीलदार चौरई

यह भी पढ़े -मिशन २०२४ के लिए प्रहलाद का मंत्र, संपर्क और संवाद के जरिए कमजोर बूथों पर पैठ बनाएं

Created On :   28 Jan 2024 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story