Chhindwara News: मनरेगा के हाल: तीन माह से नहीं मिली मजदूरी, परेशान हो रहे मजदूर

मनरेगा के हाल: तीन माह से नहीं मिली मजदूरी, परेशान हो रहे मजदूर
  • भुगतान नहीं होने के कारण कामों की रफ्तार में भी पड़ा असर
  • सौंसर जनपद पंचायत के गांवों में चल रहे मनरेगा के मजदूरों को दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है।
  • मजूदरी के भुगतान के साथ-साथ निर्माण सामग्री को लेकर भी इंतजार करना पड़ रहा है।

Chhindwara News: ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को सौ दिन का रोजगार देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए मनरेगा के तहत काम कराए जाते है। लेकिन जिले में मनरेगा के तहत काम करने वाले हजारों मजूदरों को पिछले तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है। इसका सीधा असर जिले में चल रहे कामों पर पड़ रहा है। वहीं इन कामों को करने वाले मजदूर हर दिन भुगतान के इंतजार में अपने बैंकों में जाकर एकाउंट चैक कर रहे हैे लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है।

मजूदरी के भुगतान के साथ-साथ निर्माण सामग्री को लेकर भी इंतजार करना पड़ रहा है। जिले में निर्माण सामग्री का भी करोड़ों रूपए का बकाया शेष है। लगातार हो रही देरी के कारण काम की रफ्तार में भी असर पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जनवरी माह में मजदूरी की कुछ राशि आई थी लेकिन वह भी जरूरत की तुलना में कम थी। इसके बाद तीन माह बीत गए हैं मनरेगा में काम करने वालों को मजदूरी नहीं मिली है।

सौंसर: 2 हजार से ज्यादा मजूदरों को इंतजार

सौंसर जनपद पंचायत के गांवों में चल रहे मनरेगा के मजदूरों को दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। भुगतान नहीं मिलने से मजदूर भुगतान की मांग कर रहे है। जनपद से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा में 2091 मजदूर कार्यरत है जिनका लगभग 48.83 लाख का भुगतान बकाया है।

इसी तरह सामग्री क्रय में 1.89 लाख का भुगतान बकाया है। भुगतान नहीं होने के स्थिति में भी मनरेगा इन दिनों ग्राम नंदेवानी में कंटूर निर्माण एवं गावों में जल गंगा संवर्धन के कार्य शुरु है। जनपद से मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को बकाया भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है।

जिले के ऐसे हाल

मिली जानकारी के अनुसार जिले में फिल हाल 46 हजार 28 मजदूरों का नाम मस्टर रोल में है। यानी इतने मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे है। इन मजदूरों का करोड़ों रुपए का भुगतान शेष है। ग्रामीण अंचलों में काम करने वाले मजदूरों को भुगतान नहीं मिलने से अब पलायन की ओर रूख है।

मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 9 हजार 887 निर्माण कार्य चल रहे है। इसमें से बहुत से काम प्रभावित है। हालांकि काम की रफ्तार कम होने के पीछे एक वजह फसल कटाई सहित अन्य बताया जा रहा है।

Created On :   23 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story