- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कमलनाथ ने बोले- राममंदिर सबका है,...
कमलनाथ ने बोले- राममंदिर सबका है, भाजपा के पास पट्टा नहीं
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि मंदिर धर्म और आस्था का विषय है न तो चर्चा का विषय है और न ही राजनीति का विषय है। मंदिर किसी व्यक्ति विशेष, संस्था अथवा पार्टी का नहीं है, मंदिर देश का है, जिस पर समस्त धमप्रेमियों का समान अधिकार है। भगवान सृष्टि के रचयिता हैं, उनकी पूजा अर्चना के लिए कोई सीमाएं और बंदिशें नहीं हंै तो फिर मंदिर पर किसी का एकाधिकार कैसे हो सकता है। श्री नाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के उपरांत ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ। भाजपा की सरकार है इसीलिए मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। किसी अन्य राजनीतिक दल की सरकार होती तो वह निर्माण कराती।
मंदिर देश की धार्मिक धरोहर है जिस पर सभी का समान अधिकार है। राम मंदिर का पट्टा तो भाजपा के पास नहीं है। मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे श्री नाथ ने मीडिया के श्रीराम मंदिर को लेकर सवालों के प्रत्युत्तर में यह बातें कहीं। क्या आप भी अयोध्या जाएंगे के सवाल पर श्री नाथ ने कहा कि 22 जनवरी को नहीं लेकिन वे जल्द अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पूजन करेंगे। श्री नाथ चुनाव नतीजों के बाद दूसरी बार और दो दिन पहले विधायक पद की शपथ लेने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रवास पर आए श्री नाथ यहां पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि सांसद नकुलनाथ पिछले दो दिनों से छिंदवाड़ा में हैं। जबकि अब पूर्व सीएम कमलनाथ के आगमन को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोडकऱ देखा जा रहा है।
Created On :   9 Jan 2024 11:10 PM IST