- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कार में लॉकर बनाकर छिपा रखा था ५७...
छिंदवाड़ा: कार में लॉकर बनाकर छिपा रखा था ५७ लाख का सोना, उमरानाला चैक पाइंट पर पुलिस ने जब्त किया सोना
- कार में लॉकर बनाकर छिपा रखा था ५७ लाख का सोना
- उमरानाला चैक पाइंट पर पुलिस ने जब्त किया सोना
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित उमरानाला चैक पाइंट पर तैनात टीम को बुधवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी। चैकपाइंट पर जांच के दौरान पुलिस को एक कार में चालक की सीट के नीचे लॉकर मिला। लॉकर खुलाकर देखने पर उसमें ५७ लाख ५१ हजार रुपए कीमत का ८१० ग्राम सोने के जेवर मिले है। पुलिस ने धारा १०२ सीआरपीसी के तहत जब्त किया है।
यह भी पढ़े -सीआईएसएफ की टीम ने मंडला से जब्त किया 276 बोरी कोयला
पुलिस ने बताया कि उमरानाला चैकपाइंट पर जांच के दौरान एक वैन्यू कार रोकी गई थी। सघन जांच में सामने आया कि चालक की सीट के नीचे एक लॉकर बना हुआ है। लॉकर खुलवाने पर उसमें एक बॉक्स मिला। बॉक्स में १५६ नग मंगलसूत्र, एक सोने के बिस्किट जब्त किए गए। सोने के जेवर का वजन ८१० ग्राम था। जिसकी कीमत ५७ लाख ५१ हजार रुपए है। कार सवार द्वारा सोने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर टीम ने जेवर जब्त कर लिए है।
यह भी पढ़े -एफएसटी टीम ने पकड़ी 11 लाख की अवैध तंबाकू व पान मसाला की खेप
नर्मदापुरम के व्यापारी का था सोना-
बताया जा रहा है कि कार सवार कमीशन पर सोने के जेवरों की सप्लाई करता है। यह जेवर नर्मदापुरम शोभापुर के व्यापारी के है। जिसे पिपरिया निवासी कार सवार सोने के कारोबारियों को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
सोना जब्ती की कार्रवाई में डीएसपी (अजाक) राजेश बंजारे, आरआई आशीष तिवारी, टीआई केएस रघुवंशी, चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, अमित तोमर, सोहेल खान समेत एसएसटी टीम के सदस्य शामिल थे।
Created On :   5 April 2024 10:36 AM IST