- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिले में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे...
Chhindwara News: जिले में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश चौरई ब्लांक में दर्ज की गई
- दोपहर बाद एक घंटे झमाझम बारिश से शहर तरबतर
- चार दिन ऐसे ही मौसम की संभावना
Chhindwara News: जिले में चक्रवाती हवाओं के चलते बीते तीन दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार को भी सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद छाए काले बादलों ने दोपहर में ही अंधेरा कर दिया। इस दौरान एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बारिश से जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में खेतों में खड़ी फसल के साथ ही मंडी में खुले में रखा मक्का को भारी क्षति पहुंची है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जिले में बारिश के ऐसे ही हालात आगामी चार दिनों तक रह सकते है। इस दौरान कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है।
चौरई में ढाई इंच हुई बारिश
जिले में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश चौरई ब्लांक में दर्ज की गई है। भू अभिलेख विभाग के दौरान चौरई में इस दौरान 63.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 14.2, मोहखेड़ में 42.2, तामिया में 21, चौरई में 63.2, बिछुआ में 03, जुन्नारदेव में 0.4 और चांद में 10 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में कहां कितनी बारिश
जिले में इस सीजन अब तक 1333.9 मिमी. बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिसमें तहसील छिंदवाड़ा में 1010, मोहखेड़ में 1603.9, तामिया में 1622, अमरवाड़ा में 1537, चौरई में 1254.1, हर्रई में 1300.4, बिछुआ में 1300, परासिया में 1239, जुन्नारदेव में 1298.5, चांद में 1453.8 और उमरेठ में 1070.2 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Created On :   19 Oct 2024 2:52 PM IST