Chhindwara News: ट्राली से टकराए बाइक सवार चाचा-भतीजे, दोनों की मौत, बेलगाम वाहन की टक्कर से युवक की मौत

ट्राली से टकराए बाइक सवार चाचा-भतीजे, दोनों की मौत, बेलगाम वाहन की टक्कर से युवक की मौत
  • ट्राली से टकराए बाइक सवार चाचा-भतीजे, दोनों की मौत
  • बेलगाम वाहन की टक्कर से युवक की मौत
  • देहात के काराबोह और सौंसर के खुटामा के समीप हुए भीषण हादसे

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के काराबोह के समीप शुक्रवार रात सडक़ पर खड़ी पंचर ट्राली से बाइक सवार चाचा-भतीजे जा टकराए। हादसे में चाचा की मौके पर मौत हो गई। वहीं भतीजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चाचा-भतीजे सगाई के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। दूसरी घटना सौंसर थाना क्षेत्र के खुटामा के समीप की है। यहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

अंधेरे में खड़ी थी पंचर ट्राली-

देहात टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि चौरई के बारहबरियारी निवासी ५१ वर्षीय चिंतामन पिता मलीचंद मसराम शुक्रवार को भतीजे ३५ वर्षीय मुकेश पिता मंगलू मसराम के साथ गांगीवाड़ा के समीप एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां से लौटते वक्त कारोबाह के समीप सडक़ पर खड़ी ईंट से भरी पंचर ट्राली से बाइक सवार चाचा-भतीजे जा टकराए। हादसे में चिंतामन की मौके पर मौत हो गई थी। भतीजे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अंधेरे में खड़ी ट्राली बाइक सवारों को दिखाई न देने से यह हादसा हुआ है।

तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांदामेटा के वार्ड नम्बर १३ निवासी १९ वर्षीय अमन पिता सूरज भारती नागपुर में गार्ड का काम करता था। शुक्रवार को वह नागपुर से बाइक से घर लौट रहा था। खुटामा से सिल्लेवानी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अमन को टक्कर मार दी थी। हादसे में अमन को गंभीर चोट आई थी। एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Created On :   19 Jan 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story