- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भीषण सड़क हादसों में दो युवकों ने...
Chhindwara News: भीषण सड़क हादसों में दो युवकों ने गंवाई जान, देहात और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं
- भीषण सड़क हादसों में दो युवकों ने गंवाई जान
- देहात और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं
Chhindwara News: परासिया रोड स्थित मालवी पेट्रोल पंप के सामने शनिवार शाम बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे युवक की हालत गंभीर है। दूसरी घटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र केे रंगीनखापा की है। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरे मजदूर की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दुपहिया सवार युवक की मौत, एक घायल-
देहात पुलिस ने बताया कि दुपहिया सवार तामिया के बांगई निवासी १८ वर्षीय अभिषेेक पिता शतभान शा धुर्वे और रितेश को परासिया रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार अभिषेक और रितेश को गंभीर चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अभिषेक का मृत घोषित कर दिया। घायल रितेश का नागपुर में इलाज चल रहा है।
ईंट से भरे ट्रैक्टर से गिरा युवक, मौत-
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह ईंट से भरा ट्रैक्टर सहजपुरी से चौरई जा रहा था। मेढक़ीताल निवासी २१ वर्षीय सूरज पिता शिवलाल धुर्वे ट्रैक्टर के अगले हिस्से में बैठा था। चालक की लापरवाही से रंगीनखापा के समीप सूरज ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। सूरज के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर निकल गया था। हादसे में सूरज की मौके पर मौत हो गई थी। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।
Created On :   30 Dec 2024 4:44 PM IST