Chhindwara News: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, फांसी लगाकर तीन युवकों ने की आत्महत्या

भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, फांसी लगाकर तीन युवकों ने की आत्महत्या
  • भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
  • फांसी लगाकर तीन युवकों ने की आत्महत्या
  • परासिया और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। परासिया थाना क्षेत्र के खिरसाडोह रेलवे स्टेशन के समीप एक भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यहां बाइक की सीधी भिड़ंत हुई थी। दोनों बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के जामुनझिरी का है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जुन्नारदेव थानाक्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगा ली। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

आमने-सामने से टकराई बाइक, दो मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को खिरसाडोह रेलवे स्टेशन के समीप दो बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी। हादसे में एक बाइक सवार खिरसाडोह निवासी २२ वर्षीय आशीष पिता आनंद डेहरिया और दूसरी बाइक सवार परासिया निवासी २४ वर्षीय प्रशांत पिता प्रभुदयाल सोनी को गंभीर चोट आई थी। दोनों को परासिया अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त आशीष बाइक से परासिया से लौट रहा था। वहीं प्रशांत छिंदवाड़ा से वापस परासिया अपने घर जा रहा था। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बीमारी से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी-

देहात पुलिस ने बताया कि जामुनझिरी निवासी ४० वर्षीय किशन पिता गंगाराम तिरगाम ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक किशन को मुंह का कैंसर था। संभवत: इसी से परेशान होकर किशन ने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

जुन्नारदेव में दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। बुधवार सुबह जुन्नारदेव के ग्राम मुत्तौर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरी घटना वार्ड नम्बर चार की है। यहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पहला मामला-

पुलिस ने बताया कि मुत्तौर निवासी ४५ वर्षीय सूरजलाल पिता रामलाल आहके ने बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते खेत में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरा मामला-

जुन्नारदेव के वार्ड नम्बर चार निवासी ३२ वर्षीय सचिन पिता बंडू पाटिल ने बुधवार सुबह घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सचिन टीबी बीमारी से पीडि़त था। सचिन का इलाज भी चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   27 March 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story