- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आटा, दाल-चावल के साथ चॉकलेट चुरा ले...
Chhindwara News: आटा, दाल-चावल के साथ चॉकलेट चुरा ले गए चोर, किराना दुकान का ताला तोड़क़र की चोरी
- आटा, दाल-चावल के साथ चॉकलेट चुरा ले गए चोर
- किराना दुकान का ताला तोड़क़र की चोरी
Chhindwara News: शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी से लगे कॉम्प्लेक्स स्थित सेंट्रल मार्ट किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की है। चोरों ने दुकान में रखी चिल्लर, आटा के पैकेट, दाल-चावल और फ्रिज में रखी महंगी चॉकलेट चुरा ले गए। दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में चोरी की लिखित शिकायत की है। चोरी करते दो युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है।
दुकान संचालक अब्दुल करीम ने बताया कि सत्यम शिवम कॉलोनी से लगे कॉम्प्लेक्टस में वह सेंट्रल मार्ट किराना दुकान चलाते है। शनिवार तडक़े लगभग साढ़े चार बजे दो युवकों ने शटर का ताला तोडक़र दुकान के अंदर घुसे थे। चोरों ने लगभग २५ हजार रुपए नकद, २५ से ३० हजार रुपए कीमत का किराना सामान चोरी किया है। किराना सामान में चोरों ने आटा, चावल-दाल, चॉकलेट, काजू, किसमिस, बादाम चुरा ले गए। दोनों चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग जुटा रही है।
Created On :   30 Dec 2024 4:46 PM IST