Chhindwara News: ट्रक बेचकर मालिक ने दर्ज कराई चोरी की झूठी एफआईआर, पुलिस ने महाराष्ट्र में कबाड़ से खोज निकाला ट्रक

ट्रक बेचकर मालिक ने दर्ज कराई चोरी की झूठी एफआईआर, पुलिस ने महाराष्ट्र में कबाड़ से खोज निकाला ट्रक
  • ट्रक बेचकर मालिक ने दर्ज कराई चोरी की झूठी एफआईआर
  • पुलिस ने महाराष्ट्र में कबाड़ से खोज निकाला ट्रक

Chhindwara News: फाइनेंस की राशि से बचने ट्रक चोरी की फर्जी शिकायतों के कई मामले कोयलांचल में सामने आ चुके है। इसी तरह की एक शिकायत रावनवाड़ा थाने में पहुंची थी। ट्रक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। चोरी के ट्रक की तलाश कर रही पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले स्थित एक कबाड़ खाने से ट्रक बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि ट्रक मालिक ने ट्रक बेचकर चोरी की फर्जी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में है।

रावनवाड़ा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि चांदामेटा के मंगली बाजार निवासी ३८ वर्षीय मुकेश चौरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि २६ अक्टूबर २०२४ को भोजे विश्वकर्मा के गैराज से उसका ट्रक चोरी हुआ है। उसकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ३०३-२ के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया था। जांच में सामने आया कि मुकेश चौरिया ने उक्त ट्रक 22 अक्टूबर 24 को महाराष्ट्र के सतरंज पूरा रोड नागपुर निवासी आशिफ को 5.50 लाख रुपए में बेचा है। जिसका बिक्रीनामा 5०० रुपए के स्टांप में नागपुर में तैयार किया गया था। आशिफ ने उक्त ट्रक जिला धुले- महाराष्ट्र में अन्य व्यक्ति को पुन: बिक्री कर स्क्रेप में काट दिया गया है। पुलिस ने सभी स्क्रेप को जब्त किया है। डीएसपी जितेन्द्र जाट ने बताया कि फर्जी एफआईआर दर्ज कराने वाले ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस टीम ने सुलझाया मामला-

चोरी की फर्जी शिकायत के मामले का खुलासा करने वाली टीम में टीआई ईश्वरी पटले, एसआई भगत सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक नितिन मालवीय, सतेन्द्र बघेल, साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, मोहित शामिल है।

Created On :   4 Feb 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story