Chhindwara News: रायशुमारी का लिफाफा भोपाल पहुंचा पर खुला नहीं, घोषणा में लग सकता है वक्त

रायशुमारी का लिफाफा भोपाल पहुंचा पर खुला नहीं, घोषणा में लग सकता है वक्त
  • रायशुमारी का लिफाफा भोपाल पहुंचा पर खुला नहीं
  • घोषणा में लग सकता है वक्त

Chhindwara News: भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा फिलहाल टल सकती है। निर्वाचन के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार ३० दिसंबर अंतिम तारीख है। इसकी मुख्य वजह प्रदेश के नेताओं की दिल्ली में व्यस्तता को माना जा रहा है। जिला स्तर पर रायशुमारी के बाद लिफाफे भोपाल तो पहुंच गए हैं, लेकिन उन पर विचार नहीं हो सका है।

कहा जा रहा है कि जिला अध्यक्ष के निर्वाचन में दिल्ली का बड़ा दखल होगा। केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद ही जिला अध्यक्षों की सूची अंतिम रूप ले पाएगी। रविवार को दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर बैठक में प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल रहे। ऐसे में लौटकर ही वे जिलों से आए लिफाफों पर विचार कर पाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि जिलों से आए नामों में से प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिले से तीन नामों की पैनल तैयार की जानी है। उक्त पैनल केंद्रीय नेताओं के समक्ष रख विचार होगा। केंद्रीय नेताओं की सहमति के बाद ही जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो पाएगी। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा एक-दो दिन टल सकती है। ऐसा हुआ तो नए साल में ही पांढुर्ना व छिंदवाड़ा को नए जिला अध्यक्ष मिल पाएंगे।

दावेदार नेताओं का भोपाल में जमावड़ा

जिला स्तर पर हुई रायशुमारी के बाद दावेदार कुछ नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल में डेरा डाल रखा है। प्रदेश के नेताओं के भोपाल से बाहर होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। दावेदार प्रदेश स्तर पर अपना दावा मजबूत करने के लिए नेताओं से मेल-मुलाकात के प्रयास में हैं। यही नहीं एक दूसरे को कमतर दिखाने के लिए शिकवा-शिकायतों का दौर भी चल रहा है।

इधर कार्यकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार

बूथ और मंडल चुनावों के बाद अब भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की घोषणा का इंतजार है। छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष के लिए करीब २ दर्जन नेताओं ने दावेदारी की है। ऐसे में उनके समर्थक अब घोषणा को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं। भाजपा के गलियारों में अध्यक्ष कौन बनेगा यह चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। कुछ रायशुमारी के आधार पर अध्यक्ष चुने जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ मंडल चुनाव की तरह ही रायशुमारी को सिर्फ औपचारिकता बता रहे हैं।

Created On :   30 Dec 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story