Chhindwara News: कोहरे में ढंकी तामिया की वादियां, बारिश का दौर जारी रहा, बादलों ने दिन का पारा गिराया, रात का तापमान बढ़ा, न्यूनतम पारा 17 तक पहुंचा

कोहरे में ढंकी तामिया की वादियां, बारिश का दौर जारी रहा, बादलों ने दिन का पारा गिराया, रात का तापमान बढ़ा, न्यूनतम पारा 17 तक पहुंचा
  • कोहरे में ढंकी तामिया की वादियां, बारिश का दौर जारी रहा
  • बादलों ने दिन का पारा गिराया, रात का तापमान बढ़ा
  • न्यूनतम पारा 17 तक पहुंचा

Chhindwara News: जिले में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार व शनिवार की रात के बाद रविवार को भी जिले के मोहखेड़, बिछुआ विकासखंड में बारिश दर्ज की गई। वहीं जिलेभर में बादलों का डेरा बना रहा। जिसके चलते दिन का पारा 23 डिग्री व न्यूनतम पारा 17 डिग्री तक पहुंच गया। मावठे की बारिश फसलों के लिए अमृत बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में सोमवार को भी हल्के बादल रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

धुंध से गिरी विजिविलिटी: जिले में बादलों का डेरा जमे रहने के साथ ही बारिश के चलते तामिया की वादियों में घना कोहरा छा रहा है। शनिवार की रात को धुंध के चलते महज ५०० मीटर की विजिविलिटी रह गई। पातालकोट व तामिया क्षेत्र में सुबह ९ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है।

दो दिन में कहां कितनी हुई बारिश

ब्लॉक २८ दिसंबर २९ दिसंबर

छिंदवाड़ा ३.४ ४.२

मोहखेड़ २.१ १२.२

तामिया ६.० ७.०

अमरवाड़ा १.० २०.२

चौरई ९.० २६.२

हर्रई --- ९.२

बिछुआ १२.६ १३

परासिया २.१ २४.२

जुन्नारदेव ---- ७.८

चांद २०.४ ४.६

उमरेठ ६.४ ७.२

नोट: बारिश मिमी. में दर्ज की गई है।

बारिश बनी अमृत

लोनिया मारू के किसान नारायण पटेल का कहना है कि आसमान से अमृत रूपी बारिश ने फसलों को नया जीवन दे दिया है। शनिवार की रात लगभग आधा घंटे की बारिश ने गेहूं, चना, सरसों व सूरजमूखी की फसलों के लिए अमृत बन गई है।

Created On :   30 Dec 2024 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story