- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नागपुर व सिवनी की टीमों ने जीते...
Chhindwara News: नागपुर व सिवनी की टीमों ने जीते मुकाबले, टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में हो रहे रोमांचक मैच
- नागपुर व सिवनी की टीमों ने जीते मुकाबले
- टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में हो रहे रोमांचक मैच
Chhindwara News: इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में चल रही टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में गुरूवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच कोहिनूर क्लब नागपुर ने एचएमसीसी छिंदवाड़ा को १२२ रनों के बढ़े अंतर से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में दादा साई बोरवेल सिवनी बॉयज सिवनी ने नेशनल बोरवेल नर्मदापुरम को ९८ रनों से हराया। प्रतियोगिता सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि पहले मैच में कोहिनूर क्लब नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर २०१ रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज हरीश मुंगसे ने ४२ व किशोर डोंगरे ने ४१ रनों का योगदान दिया। एचएमसीसी छिंदवाड़ा के गेंदबाज अजय यादव व जाकिर ने ३-३ विकेट प्राप्त किए। २०२ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएमसीसी छिंदवाड़ा की टीम महज ७९ रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के बल्लेबाज एजाज अली ने सर्वाधिक ३१ रनों का योगदान दिया। नागपुर के गेंदबाज दिलीप फंडे ने ५ विकेट लेकर अपनी टीम को १२२ रनों से एकतरफा जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं स्पर्धा में दूसरा मैच सिवनी व नर्मदापुरम के बीच खेला गया। जिसमें सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर १७८ रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज हिमांशु शिंदे ने ८२ व मयूर ने ४२ रनों का योगदान दिया। नर्मदापुरम के गेंदबाज नवीन नागले व आर्यन ने ३-३ विकेट प्राप्त किए। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल बोरवेल नर्मदापुरम 15.3 ओवर में 10 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। सिवनी की टीम से खेल रहे रणजी ट्राफी खिलाड़ी आर्यन पांडे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ५ विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को ९८ रनों से जीत दिलाई।
आज के मैच:
टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह ८.३० बजे से कोहिनूर क्लब नागपुर एवं रिलायंस क्लब छिंदवाड़ा के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर १२ बजे से अलीशा क्लब जम्मु कश्मीर व सिवनी बॉयज सिवनी दादा साई बोरवेल के बीच खेला जाएगा।
Created On :   10 Jan 2025 4:39 PM IST