- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छह साल बाद आज होगी जियोस बैठक,...
Chhindwara News: छह साल बाद आज होगी जियोस बैठक, पेयजल, गेहूं उपार्जन, जलजीवन मिशन की समीक्षा करेंगे प्रभारी मंत्री

- वर्ष 2019 के बाद जिला योजना समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
- प्रभारी मंत्री राकेश सिंह गुरुवार रात करीब 9.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे।
- बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में 11 बजे से आयोजित की गई है।
Chhindwara News: छह सालों के लंबे अंतराल के बाद 4 अप्रैल को जिला योजना समिति की बैठक होगी। प्रशासन द्वारा तय किए गए एजेंडे के मुताबिक प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन, जलजीवन मिशन सहित अन्य विषय पर चर्चा करेंगे। बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में 11 बजे से आयोजित की गई है।
वर्ष 2019 के बाद जिला योजना समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। राकेश सिंह के जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पिछले एक साल से जिला योजना समिति की बैठक की तारीख तो तय हुई, लेकिन बैठक का आयोजन हर बार टल गया। आज होने वाली समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह शहर के नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले में जारी गेहूं उपार्जन की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पीएचई द्वारा जिले में किए जा रहे जलजीवन मिशन के काम और सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर प्रभारी मंत्री अधिकारियों से सीधी बात करेंगे।
निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 1992.27 लाख रुपए लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं 616.76 लाख रुपए लागत के भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह हर्रई पहुंचकर दोपहर 3.30 बजे जल गंगा संवर्धन महाभियान में सहभागिता करेंगे। यहां वे 593.48 लाख रुपए लागत के कार्य का लोकार्पण करेंगे। वे यहां से 4.30 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे।
रात्रि में पहुंचे प्रभारी मंत्री, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत:
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह गुरुवार रात करीब 9.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। इमलीखेड़ा चौक पर जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस में सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, महापौर विक्रम समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री से चर्चा भी की। सर्किट हाउस में भाजपा नेता विजय पांडे, संजय पटेल, अजय सक्सेना, धर्मेंद्र मिगलानी, उत्तम ठाकुर, विजय झांझरी, शंटी बेदी, योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, भारत घई, माइकल पहाड़े, शिखर पांडे सहित अन्य नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   4 April 2025 12:48 PM IST