- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आईपीएल सट्टा, सिंडिकेट बनाकर खिला...
Chhindwara News: आईपीएल सट्टा, सिंडिकेट बनाकर खिला रहे क्रिकेट सट्टा

- कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में सट्टा कारोबारी सक्रिय
- क्रिकेट सट्टे की बुरी लत से जुड़े युवाओं को सिंडिकेट का मुखिया रोहन ब्याज पर रुपए भी देता है।
- कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है।
Chhindwara News: आईपीएल सीजन शुरू होने के साथ ही सटोरियों की सरगर्मी बढ़ गई है। सीजन के पहले मैच से ही शहर में क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फलने फूलने लगा है। शहर के श्याम टॉकीज, गांधीगंज क्षेत्र में सट्टा खेलने और खिलाने वाले सक्रिय है। कुंडीपुरा क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा कारोबारी सिंडिकेट बनाकर अवैध व्यापार कर रहे है, इस सिंडिकेट को रोहन हैंडल कर रहा है। सिंडिकेट से जुड़े छोटे-बड़े सभी सटोरी अपने-अपने क्षेत्र में एप के माध्यम से कारोबार कर रहे है।
सिंडिकेट के मैंबर हर मैच की आईडी सट्टा खेलने वालों को दे रहे है। इसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। हाईटैक हो चुके सटोरियों की धरपकड़ में कुंडीपुरा पुलिस कमजोर दिखाई दे रही है। मजेदार बात तो यह है कि श्याम टॉकीज, गांधीगंज क्षेत्र में सक्रिय सटोरियों की जानकारी पुलिस टीम को छोडक़र सभी के पास है। अभी तक सिर्फ कोतवाली पुलिस एक सटोरी को गिरफ्तार कर पाई है।
कई युवा हो चुके बर्बाद-
शहर में सक्रिय क्रिकेट सट्टा कारोबारियों के चुंगल में फंसे कई युवा लाखों-करोड़ों रुपए हार चुके है और कई परिवार बर्बाद हो चुके है। दूसरी ओर क्रिकेट सट्टे की उधारी वसूलने कई विवाद भी सामने आ चुके है। ऐसे सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती बेहद जरुरी है।
ब्याज पर रुपए भी दे रहे-
क्रिकेट सट्टे की बुरी लत से जुड़े युवाओं को सिंडिकेट का मुखिया रोहन ब्याज पर रुपए भी देता है। ऐसे सटोरी जिनके पास रकम नहीं है उन्हें दस प्रतिशत पर ब्याज में रुपए दिए जाते है।
कोतवाली और कुंडीपुरा में सक्रिय सटोरी-
कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। सूत्रों की माने तो कोतवाली क्षेत्र में संजू, अज्जू, दीपक कारोबार कर रहे है। कुंडीपुरा क्षेत्र में रोहन, अजय, हैप्पी, मुन्नू, मुन्ना, विशाल और संजू क्रिकेट सट्टा चला रहे है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
कोतवाली, कुंडीपुरा समेत जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए है कि अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। खासकर आईपीएल किक्रेट सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
- अजय पांडे, एसपी
Created On :   29 March 2025 12:52 PM IST