- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- होमगार्ड कमांडेंट की शिकायत, आरईएस...
Chhindwara News: होमगार्ड कमांडेंट की शिकायत, आरईएस के ठेकेदार ने निर्माण में हस्तक्षेप करने और बिजली काटने के लगाए आरोप

- निर्माण कार्य शुरू हुए तीन दिन ही गुजरे और विवाद की स्थिति बन गई।
- शिकायत डीजीपी होमगार्ड भोपाल और डिविजनल कमांडेंट जबलपुर को प्रेषित की है।
Chhindwara News: होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पर आरईएस के ठेकेदार ने होमगार्ड कार्यालय परिसर में हो रहे निर्माण में कमांडेंट द्वारा कार्य में हस्तक्षेप करने और बिजली काटकर काम में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर आरोपों के साथ शिकायत की है। ठेकेदार हर्ष बटाविया ने शिकायत डीजीपी होमगार्ड भोपाल और डिविजनल कमांडेंट जबलपुर को प्रेषित की है।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से निर्माण कार्य में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ अन्य शिकायती बिंदुओं पर जांच की मांग की है। वहीं होमगार्ड कमांडेंट का कहना है कि ठेकेदार एप्टीट्यूड दिखाते हुए शिकायत कर मामले को जबरन तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।
भंडारण कक्ष और बोट रखने शेड निर्माण का है ठेका:
आरईएस ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय परिसर में भंडारण कक्ष और बोट अरेजमेंट का कार्य वंदन कंस्ट्रक्शन कंपनी छिंदवाड़ा को दिया है। 19 मार्च को इसके कार्यादेश दिए हैं। निर्माण कार्य शुरू हुए तीन दिन ही गुजरे और विवाद की स्थिति बन गई। अब पिछले 15 दिनों से काम बंद पड़ा हुआ है।
हस्तक्षेप पर विभागों के बीच पत्राचार भी हो चुके:
होमगार्ड कमांडेंट और कार्यपालन यंत्री आरईएस के बीच भी होमगार्ड कार्यालय परिसर के उक्त निर्माण कार्यों को लेकर पत्राचार भी हो चुके हैं। कमांडेंट ने बोट अरेजमेंट कार्य को लेकर पत्र के जरिए सलाह दी तो कार्यपालन यंत्री ने पत्र के जरिए उनके बताए अनुसार बोट चढऩे में कठिनाई के लिए आरईएस के जिम्मेदार नहीं होने की बात कही।
कमांडेंट ने अतिरिक्त सेवाएं और कार्य करने कहा:
ठेकेदार हर्ष बटाविया ने शिकायत में कहा है कि वे एप्रूव्ड एस्टीमेट के आधार पर काम कर रहे थे, जिस पर कमांडेंट ने उन्हें अतिरिक्त सेवाएं और कार्य करने कहा गया, जब इसे अस्वीकार कर दिया गया तो इसे तोडक़र पुन: पूर्ववत बनाने कहा गया। बाद में कार्य रोक दिया गया और बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई।
कमांडेंट का कहना...आरोप गलत हैं:
टीन शेड हाल में कन्वर्ट कराया जा रहा है, ठेकेदार को ऑफिस यूज का छोटा सा काम बताया गया तो वे इसे दूसरे तरीके से लेकर प्रोपेगेंडा कर रहे हैं। अनावश्यक तूल देकर शिकायतें कर रहे हैं। बिजली नहीं काटी गई है, उन्होंने कार्य के लिए बिजली कनेक्शन ही नहीं लिया है।
- आरएस आजमी, कमांडेंट, डिस्ट्रिक होमगार्ड
Created On :   4 April 2025 12:53 PM IST