Chhindwara News: अंधा हत्याकांड, कुकड़ी खापा जल प्रपात में धक्का देकर दोस्त को मार डाला

अंधा हत्याकांड, कुकड़ी खापा जल प्रपात में धक्का देकर दोस्त को मार डाला
  • पैसों के लालच में वारदात को दिया अंजाम, हत्या के बाद मोबाइल फोन से ट्रांसफर किए 37 हजार
  • कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन की मदद से पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई बाइक और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

Chhindwara News: उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ीखापा जल प्रपात में युवक के अंधे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। जहां चंद रुपयों के लालच में दोस्त ने ही पहाड़ी से धक्का देकर युवक की हत्या की थी।

उमरानाला चौकी प्रभारी पारस आर्मों ने बताया कि 1 दिसंबर को कुकड़ीखापा जल प्रपात में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। जिसकी पहचान कृष्णा पिता सुरेश पंद्राम (21) ग्राम मोहपानी निवासी के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया है कि मृतक अपने दोस्त आकाश पिता दशरथ गिरारे (21) लहगड़ुआ निवासी के साथ शराब पीने कुकड़ीखापा गया था।

शराब पीने के बाद आकाश ने मृतक कृष्णा से पैसे मांगे थे। मना करने पर आकाश ने करीब 250 फीट ऊंची पहाड़ी से कृष्णा को धक्का दे दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन की मदद से पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।

हत्या के बाद मोबाइल फोन से ट्रांसफर किए थे 37 हजार रुपए

आरोपी आकाश ने दोस्त कृष्णा की हत्या के बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। उसके बाद उस मोबाइल फोन से खुद के खाते में 17 हजार रुपए और अपने परिचित के खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बाद वह उज्जैन भाग गया था।

15 दिन में पुलिस ने किया खुलासा

एसपी अजय पांडे के निर्देशन में मोहखेड़ पुलिस टीम ने 15 दिन में इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई बाइक और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त किया है। एसपी ने पुलिस टीम को ईनाम देेने की घोषणा की है।

Created On :   18 Dec 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story