- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पाइप लाइन फटने से घायल मजदूर और...
Chhindwara News: पाइप लाइन फटने से घायल मजदूर और दीवार गिरने से जख्मी वृद्धा की मौत, फांसी लगने से बालिका ने तोड़ा दम

- पाइप लाइन फटने से घायल मजदूर
- और दीवार गिरने से जख्मी वृद्धा की मौत
- फांसी लगने से बालिका ने तोड़ा दम
Chhindwara News: बिछुआ थाना क्षेत्र के मोहपानी डंगरिया में प्राइवेट कंपनी पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। यहां पाइप लाइन फूटने से एक मजदूर घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना जुन्नारदेव के ्रग्राम बुर्रीकला की है। यहां कोठे की दीवार गिरने से घायल वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना रावनवाड़ा की है। यहां साड़ी से बने झूले में उलझी बालिका को फांसी लग गई। बालिका की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पाइप लाइन फूटने से घायल मजदूर की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि दिल्ली की ब्लू ग्रास टेक्नोलॉजिस कंपनी बिछुआ के मोहपानी डंगरिया में पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। बुधवार को पाइप लाइन फूटने से मजदूर मुरैना के बदौना सुमावती निवासी २५ वर्षीय शिवम पिता इंदर ङ्क्षसह जादोन इसकी चपेट में आ गया था। हादसे में गंभीर रुप से घायल शिवम को अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। ठेकेदार एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कंपनी पदाधिकारियों से संपर्क कर पीडि़त परिवार को सहायता राशि दिलाई है।
वृद्धा पर गिरी कोठे की दीवार, मौत-
जुन्नारदेव के ग्राम बुर्रीकला निवासी ६० वर्षीय सकरोबाई पति अतरलाल यादव बुधवार शाम को घर के पीछे बने मवेशियों के कोठे में झाडू लगा रही थी। मिट्टी से बनी कोठे की कच्ची दीवार सकरोबाई पर गिर गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल सकरोबाई को परिजनों ने जिला अस्पताल लाया था। यहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।
झूले में उलझी मासूम, फांसी लगने से मृत्यु-
रावनवाड़ा थाना क्षेत्र की पंचायत दीघावानी में बुधवार रात लगभग 9 बजे घर के झूले में खेलते समय 9 वर्षीय वैष्णवी पिता अजय धुर्वे को फांसी लग गई। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में परासिया अस्पताल लाए थे। प्राथमिक इलाज के बाद वैष्णवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात लगभग २ बजे बालिका की मौत हो गई। राज मिस्त्री अजय धुर्वे की बेटी वैष्णवी धुर्वे को घर में साड़ी से बने झूले में खेलते समय फांसी लग गई।
Created On :   4 April 2025 6:22 PM IST