- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शासन से मंजूरी मिलने के बाद गल्र्स...
छिंदवाड़ा: शासन से मंजूरी मिलने के बाद गल्र्स कॉलेज शुरु नहीं करा पाया ७ नए कोर्स
- शासन से मंजूरी मिलने के बाद गल्र्स कॉलेज शुरु नहीं करा पाया ७ नए कोर्स
- कॉलेज की छात्राओं को नहीं मिल पा रहा नए विषयों का लाभ
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गल्र्स कॉलेज में दो साल पहले शासन ने ८ नए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ६ कोर्स के एफिलेशन के लिए यूनिवर्सिटी में अपनी प्रक्रिया ही पूरी नहीं कर पाया है। जिससे छात्राओं को इन नए पाठ्यक्रम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि गल्र्स कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा विभाग ने साल २०२२ में कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के ४ सर्टिफिकेट कोर्स और ४ डिप्लोमा कोर्स को मंजूरी दी थी। सेल्फ फायनेंस स्कीम के तहत संचालित होने वाले इन कोर्स के लिए गल्र्स कॉलेज प्रबंधन को राजाशंकर शाह यूनिवर्सिटी से एफिलेशन की प्रक्रिया पूरी करनी थी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन सिर्फ पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स को शुरु करा पाया है। योगा के लिए एफिलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इसका संचालन शुरु नहीं हो पाया। शेष ६ कोर्स के लिए एफिलेशन की प्रक्रिया भी नहीं की गई। जिसके कारण गल्र्स कॉलेज की छात्राओं को इन व्यवसायिक कोर्स का फायदा नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़े -कैद में वॉटर कूलर, सालों से बंद पड़े, टंकियों का पानी पीने मजबूर किसान-मजदूर
ये सब्जेक्ट अब तक नहीं हो पाए प्रारंभ
सर्टिफिकेट कोर्स
- वेब डिजाइनिंग कम वेब डेवलपर
- डेक्सटॉप पब्लिशिंग कम डीटीपी ऑपरेटर
- फायनेंशियल अकाउंटिंग विथ टेली
- ब्यूटी इन मेकअप
डिप्लोमा कोर्स
- डीएफपीटी
- योगा
- फिटनेस
यह भी पढ़े -गाइडलाइन स्वीकृत: बढ़े हुए दामों पर शुरु हुई रजिस्ट्री
इनका कहना है
कॉलेज की तरफ से एफिलेशन के लिए दिए आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। दो विषयों के एफिलेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष के लिए आवेदन का स्टेटस देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
डॉ जेके वाहने, अधिष्ठाता,आरएसएस यूनिवर्सिटी
यह भी पढ़े -खरीदी केंद्र में गोदाम संचालक का भरा था अनाज, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भडक़े
Created On :   4 April 2024 10:16 AM IST