Chhindwara News: फोटोग्राफी करते समय नदी में फंसी महिलाएं, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला, पहाड़ों में जोरदार बारिश से बोरनाला उफान पर आ गया था

फोटोग्राफी करते समय नदी में फंसी महिलाएं, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला, पहाड़ों में जोरदार बारिश से बोरनाला उफान पर आ गया था
  • फोटोग्राफी करते समय नदी में फंसी महिलाएं
  • रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला
  • पहाड़ों में जोरदार बारिश से बोरनाला उफान पर आ गया था

Chhindwara News: बोरनाला स्थित हर्रावन के पास उथली नदी में बुधवार दोपहर अचानक पानी बढ़ गया था। इस दौरान नदी के बीच फोटोग्राफी कर रही एक महिला व एक किशोरी नदी के बीच पत्थरों पर फंस गई थी। जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

यह भी पढ़े -स्थगन आदेश के बाद भी नहीं रूक रहा पानी की टंकी का निर्माण कार्य, अमानगंज तहसील के ग्राम गढोखर का मामला

जानकारी अनुसार दमुआ क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आई गुड्डी पति बकरीदी राईन (४५) और नाजों पिता इस्लाम राईन (१५) हर्रावन घूमने पहुंची थीं। बोरनाला के उथले इलाके में फोटोग्राफी करते समय वे नदी के बीच पहुंच गई थीं। पहाड़ों में हुई जोरदार बारिश के चलते नदी में पानी अचानक बढ़ गया था। दोनों महिलाएं नदी के बीच बड़ी चट्टान में फंस गई थी। जिला प्रशासन व पुलिस की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंची। करीब २ घंटे की मशक्कत के बाद महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू टीम में गोताखोर अरुण कालीवार, गणेश केवट, लब्धु, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण पोरते, आरक्षक भगवान सिंह, सागर डेहरिया शामिल रहे।

यह भी पढ़े -बरसाती वनस्पति, पूजन सामग्री, दुर्गा जी की विसर्जित की गई मूर्तियों के मलबे से पटा पडा पुन्नहाई तालाब, के जीर्णोद्धार की उठी मांग

Created On :   17 Oct 2024 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story