- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- जिला अस्पताल में प्रसूताओं से पैसे...
जिला अस्पताल में प्रसूताओं से पैसे लेने वाली सफाई कर्मी निलंबित
डिजिटल डेस्क, बीड। बीड के जिला सरकारी अस्पताल में प्रसव वार्ड में महिला सफाई कर्मी द्वारा प्रसूताओं व उनके परिजन से पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के पश्चात मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्सक डॉक्टर साबले सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो एक सफाई कर्मी को निलंबित व दूसरी महिला कर्मी का तबादला करने की कार्रवाई करने से विभिन्न सरकारी अस्पताल में प्रसूताओ से पैसे लेने वाले कर्मियों की घिग्घी बंध गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीड के जिला सरकारी अस्पताल में महिलाओं का प्रसव नि:शुल्क होता है। यहां पर प्रसूताओं को विभिन्न योजना के तहत लाभ मिलता है और प्रसूताओं के खाते में राशि जमा की जाती है। पिछले दो दिनो से जिला सरकारी अस्पताल के प्रसव वार्ड में सफाई कर्मी द्वारा महिला प्रसूताओं व उनके परिजनों से पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्सक डॉक्टर सुरेश साबले ने जोहराबी शेख कासीद को निलंबित करने के आदेश दिए साथ ही उसका साथ देने वाली कौशल्या विठ्ठलराव काले का वडवणी सरकारी अस्पताल में तबादला किया गया ।
हर तहसील के सरकारी अस्पताल में ध्यान देने की जरूरत : जिले के सभी तहसील सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केद्रं में सफाई कर्मी सहित नर्स द्वारा प्रसूताओ से पैसे लेने का आरोप है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की मांग की जा रही है।
Created On :   19 July 2023 5:14 PM IST