सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों पर दबिश, गेहूं -चावल सहित पिकअप जब्त

सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों पर दबिश, गेहूं -चावल सहित पिकअप जब्त
छापा मारकर वाहन में राशन भरते पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, बीड । गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों का पेट भरने का नाम ही नहीं ले रहा है।जिले के माजलगांव परिसर में सरकारी राशन की कालाबाजारी करते पिक अप सहित चावल- गेहूं के 378 कट्टे (बोरी)बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत के पुलिस दस्ते ने की।

जानकारी के अनुसार पुलिस दस्ते को गोपनीय जानकारी मिली कि माजलगांव परिसर के एक शेड से सरकारी राशन चावल -गेहूं के कट्टे पिक अप में भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर छापा मारा और पिकअप चालक से माल की रसीद व दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया। पिक अप नंबर एम एच यु 2202 व शेड में सरकारी राशन चावल -गेहूं के 378 कट्टे (बोरी)बरामद किए गए ।पिकअप चालक मुजम्मीन पठान ( 25)( निवासी पात्रुड तहसील माजलगांव जिला बीड)को गिरफ्तार कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अनिस शेख पाशा (निवासी बिल्लाल मोहल्ला माजलगांव जिला बीड) का नाम बताया । आगे की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर, अप्पर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में पुलिस दस्ते के युवराज चव्हाण, संतराम आपेट,कांतोडे सहित आदि ने कार्रवाई को आंजाम दिया।

Created On :   31 Aug 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story