- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- 30 हजार की रिश्वत लेते हुई रंगेहाथ...
एसीबी कार्रवाई: 30 हजार की रिश्वत लेते हुई रंगेहाथ गिरफ्तार उपविभागीय कार्यालय का कर्मचारी
- कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा
- रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ कई शिकायतें मिली
- एसीबी ने कार्रवाई को दिया अंजाम
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के माजलगांव में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में 24 जनवरी की दोहपर 4 बजे के करीब कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी दस्ते ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जिससे वहां कुछ देर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार वैभव बाबुराव जाधव उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं।
रेत से लदा जब्त वाहन छुडवाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी को शिकायत की थी, इसके बाद एसीबी दस्ता मौके पर पहुंचा। जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुई कर्मचारी वैभव जाधव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ कई शिकायतें
रिश्वतखोर कर्मचारी वैभव बाबुराव जाधव इससे पहले भी कुछ माह पहले लोगों को गाली-गलौंच कर उनसे जाती प्रमाणपत्र के लिए पैसे लेता था। इस मामले की शिकायत छत्रपति संभाजी नगर के आयुक्त से की। इस कर्मचारी के पीछे कार्यालय के अधिकारी की वजह हर बार बच जाता था। आखिकार एसीबी के चक्रव्यूह में रिश्वतखोर कर्मचारी फस गया।
एसीबी दस्ते ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी वैभव जाधव के खिलाफ कार्रवाई उस समय की, जब उपविभागीय अधिकारी नीलम बाफना भोजन कर रही थीं। तभी वहां से एक निजी वाहन में बैठकर भाग निकलीं।
इससे पहले भी अधिकारी को एसीबी दस्ते ने दबोचा
उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में कुछ साल पहले उपविभागीय अधिकारी विक्रम गायकवाड को रेत वाहन मामले में शिकायत कर्ता से रिश्वत लेते हुई पकड़ा था। अब कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ने से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। आरोपी कर्मचारी को शिकंजे में ले लिया गया।
Created On :   24 Jan 2024 7:54 PM IST