Beed News: अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोंड में पुलिस, मकोका - एमपीडीए तहत होगी कार्रवाई!

अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोंड में पुलिस, मकोका - एमपीडीए तहत होगी कार्रवाई!
  • जिले के विभिन्न आपराधिक मामलों में 80 आरोपियों की परेड
  • सुधर जाओ नहीं तो मकोका, एमपीडीए तहत कार्रवाई होगी

Beed News. पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने 7 फरवरी को जिले में विभिन्न अपराधों के 80 आरोपियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर कड़ी चेतावनी जारी की है। साफ कहा गया है कि अब से किसी भी अपराध में उनका नाम आया, तो उनके खिलाफ मकोका और एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले से जिले में अपराधियों में हड़कंप मचा है। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक कावत ने रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। यह चेतावनी जारी करने से अब अपराध पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर मकोका व एमपीडीए के तहत सीधी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी चेतावनी दी जा रही है। इससे आपराधिक जगत में हड़कंप मच गया है। एक सप्ताह पहले 51 रेत माफिया सदस्यों को बुलाकर उनकी परेड कराई गई और पुलिस ने उनको समझाया ।

अब लगता है कि गंभीर अपराध वाले गुंडों की बारी आ गई है। पुलिस अधीक्षक कांवत ने शुक्रवार दोपहर जिले भर के पुलिस थानों में गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को तलब किया था। जिले के प्रत्येक पुलिस थाने के पुलिस प्रमुखों को बुलाया गया था। लोग शाम तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आते रहे। इस बीच शुक्रवार की परेड के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट चुनौती दी है कि आगे चलकर किसी भी गंभीर अपराधिक मामले में नाम आया तो उनपर पर मकोका और एमपीडीए के तहत सीधी कार्रवाई होगी।

Created On :   7 Feb 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story