- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर...
छापा: नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा, करोड़ों रुपए का माल बरामद
- मुंबई आबकारी विभाग ने बीड में की कार्रवाई
- बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकार बेचते थे नकली शराब
डिजिटल डेस्क, बीड । बीड तहसील के पिंपलनेर पुलिस थाना अंतर्गत मैंदा गांव के पास मुंबई आबकारी विभाग ने नकली देशी शराब तैयार करने वाले कारखाना पर छापा मारकर नकली देशी शराब तैयार करने वाली सामग्री,नकली शराब सहित 1 करोड़ 14 लाख रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई से बीड आबाकारी विभाग में खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार बीड तहसील के मैंदा गांव के पास बंद पडे स्कूल में नकली देशी शराब तैयार कर उसकी महाराष्ट्र में सभी तरफ बिक्री की गोपनीय जानकारी मुंबई आबकारी विभाग को मिलने पर आबकारी विभाग का दस्ता बीड के मैंदा गांव में पहुंचकर छापा मारा। बंद स्कूल में नकली शराब तैयार करने वाली सामग्री,नकली देशी शराब सहित 1 करोड़ 14 लाख रुपए का माल जब्त कर एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई को मुंबई उपनिरीक्षक इंगले के दस्ते ने अंजाम दिया।
विभिन्न कंपनियों का लेबल : बीड तहसील के मैंदा गांव में पिछले कई माह से नकली देशी शराब तैयार कर उसकी बिक्री होती थी। उस बोतल पर विभिन्न कंपनी का लेबल लगाकर उसकी बिक्री महाराष्ट्र के कोने-कोने में की जाती थी। नकली शराब तैयार करने वाला बीड जिले में एक बड़ा रैकेट है । इस रैकेट में कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   7 Oct 2023 2:22 PM IST