- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मस्साजोग सरपंच हत्याकांड मामले में...
Beed News: मस्साजोग सरपंच हत्याकांड मामले में चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Beed News : बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पार्टी एनसीपी के पूर्व तहसील अध्यक्ष विष्णु चाटे को 18 दिसंबर को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है। जब छत्रपति संभाजीनगर से बीड आ रहे थे, तो शहर के पास लक्ष्मी चौक पर स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने चाटे का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। लिहाजा, गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। विष्णु चाटे पर सरपंच देशमुख की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। साथ ही चाटे के खिलाफ पवन मिल कंपनी से रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार संतोष देशमुख की हत्या के बाद पुलिस ने विष्णु चाटे सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। साथ ही पवनचक्की कंपनी की शिकायत के बाद एनसीपी नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के बेहद करीबी वाल्मिक कराड, विष्णु चाटे और एक अन्य आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था।
रंगदारी मांगने का मामला और हत्याकांड का आपस में संबंध होने की बात सामने आयी है। क्योंकि सोमवार दोपहर पवन मिल कंपनी के दफ्तर के बाहर विवाद के चलते सरपंच संतोष देशमुख का अपरहण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि पवनचक्की कंपनी के बाहर हुई मारपीट से नाराज होकर आरोपियों ने सरपंच देशमुख का अपहरण कर हत्या कर दी। इस मामले में चौथा आरोपी विष्णु चाटे को पुलिस ने गिरफ्तार करने से जल्द बाकी तिन आरोपी जल्द ही पकड़े जाने की संभावना पुलिस ने जताई है।
Created On :   18 Dec 2024 7:15 PM IST