Beed News: पुलिस अधिक्षक नवनीत कांवत ने की दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई

पुलिस अधिक्षक नवनीत कांवत ने की दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई
  • पुलिस दल में मची खलबली
  • दो पुलिसकर्मियों पर निलंबित की कार्रवाई
  • पुलिस अधिक्षक नवनीत कांवत की कार्रवाई

Beed News. पुलिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई। साइबर विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले के खिलाफ निलबिंत की कार्रवाई के बाद दो और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने 10 अप्रैल को यह कार्रवाई की है। पुलिस कांस्टेबल रामदास गिरी और चालक बलिराम भाग्यवंत को निलंबित कर दिया गया है। बिना अनुमति के गुजरात जाना दोनों को महंगा पड़ा। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साइबर विभाग के पुलिस अधिकारी भी मुश्किल में पड़ गए हैं। पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले और उनके सहयोगी चालक भाग्यवंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लिए बिना एक निजी वाहन से जांच के लिए गुजरात गए थे। गिरी नाम का एक पुलिसकर्मी भी बैठक में वर्दी में बैठा हुआ दिखाई देता है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर विभाग के सदस्य पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले के ताजा कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने इसकी गहन जांच के आदेश दिए हैं। इस निगरानी के लिए पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले को निलंबित कर दिया गया, जबकि उनके साथ गए दो कर्मचारियों को भी पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने निलंबित कर दिया है। अब साइबर विभाग के पुलिस प्रमुख पर भी निलंबन की कार्रवाई होने की संभावना जताई गई है। पुलिस अधीक्षक नवनीत कवंत ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही के संबंध में ठाणे पुलिस प्रमुख की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

Created On :   10 April 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story