- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में 16 ,54 लाख रूपए का गांजा...
कार्रवाई: बीड में 16 ,54 लाख रूपए का गांजा बरामद
डिजिटल डेस्क, बीड । नेकनुर पुलिस थाना क्षेत्र से करचुंडी गांव परिसर के खेत में 26 सिंतबर को मंगलवार के दिन सुबह पुलिस दस्ते को 16 लाख 54 हजार 600 रूपए का गांजा मिलने पर हंडकप मच गया है। मामले में तीन तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।चौथे तस्कर की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बालासाहेब देवराव शिंदे (35),दिगंबर आश्रुबा शिंदे (45) कुंडलिक निवृत्ति औटे व बंकट कल्याण शिंदे (35)(सभी निवासी कुरचुंडी जिला बीड ) द्वारा अपने खेत में गांजा की पैदावार कर तस्करी करने की गोपनीय जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को मिलने पर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा। जायजा लेने पर खेत में गांजा के बड़े -बडे पौधे दिखाई दिए। पुलिस ने कुल 16 लाख 54 हजार 600 रुपए का गांजा जब्त किया । पुलिस ने गांजा तस्कर करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । बालासाहब देवराव शिंदे अभी भी फरार है । उसकी तलाश पुलिस दस्ता कर रहा है। पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत,नायब तहसीलदार प्रशांत सुपेकर,नेकनुर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक विलास हजारे,दो शासकीय गवाहों, उपनिरीक्षक पानपाटील,रोकडे, पुलिस कर्मी बालासाहब डापकर,डोंगरे, क्षीरसागर,बलवंत,दिलीप गित्ते,पुंडे,शेलके,मुंडे, पुलिस कास्टेबल शमीम पाशा,ढाकणे, कुलकर्णी,वाघमारे,शेख घरत आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में चारों तस्करो के खिलाफ बीड तहसील के नेकनुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
अन्य तहसीलों में भी गांजा की तस्करी
बीड जिले से माजलगांव, बीड, गेवराई,केज, धारूर,वडवणी, परली,आष्टी, अंबाजोगाई, सिरसाला, शिरूर कासार सहित आदि तहसील में एजेेट के जरिए छुप छुप कर हर माह लाखो रुपए के गांजा की तस्करी हो रही है।इन तस्करो के खिलाफ सक्त कार्रवाई के बाद ही गांजा की तस्करी का सिलसिला थम सकता है।
Created On :   26 Sept 2023 3:36 PM IST