दबोचा: आनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

आनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार
बीड साइबर पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, बीड। सीमेंट खरीदी मामले में आनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को साइबर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर अंबाजोगाई के अदालत में पेश करने तीनों को 21 सिंतबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीड जिले के अंबाजोगाई के बाजार मार्केट में सीमेंट के होलसेल व्यापारी सीताराम तात्याराम माने ने केंद्रेवाडी के स्कूल निर्माण कार्य के लिए इंडिया मार्ट डाटकाम पर 520 अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियाें की मांग की। कुछ दिन बीत जाने पर व्यापारी को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया व कहा कि अल्ट्राटेक कंपनी का मैनेजर बात कर रहा हूं।सीमेंट की 500 बोरियांं 230 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से व जीएसटी सहित 1 लाख 15 हजार का माल हो रहा था जिसकी रसीद वाट्सअप पर डाली गई व उसके साथ कोटक महिंद्रा बैंक खाता नंबर भेजा जिस पर फरियादी ने 1 लाख 15 हजार रुपए भेजे।
छह से सात माह बीतने के बावजूद सीमेंट की बोरियां नही मिली व पैसे भी नहीं मिले।उस नंबर पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हुआ। व्यापारी को धोखाधड़ी का संदेह होने पर तुरंत साइबर पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।जांच में खुलासा हुआ कि जिस बैंक खाते में व्यापारी ने पैसे भेजे है वह पंकज चमनलाल मैहरा( 29) (निवासी कठुआ जम्मू-कश्मीर)व करण कुमार सुभाष कुमार (28) (निवासी कठुआ जम्मू-कश्मीर) के बैंक खाते में जमा हुआ है। इस्तेमाल करने वाला सिम कार्ड भी दूसरे के नाम से होने की पुष्टि हुई। बीड साइबर पुलिस जम्मू-कश्मीर में जाकर पंकज, करण कुमार,सहित रामरंजनकुमार छोटेलाल (30) (निवासी कुरकिहर बाजारगंगा जिला गया राज्य बिहार)इन सभी को जम्मू-कश्मीर पुलिस के मदद से हिरासत में लिया । आरोपियों को अंबाजोगाई अदालत में पेश करने पर 21 सिंतबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर, अप्पर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, एलसीबी दस्ते के पुलिस निरीक्षक संतोष साबले के मार्गदर्शन में बीड साइबर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक शैलेश जोंगदड,भारत जायभाये,अन्वर शेख,बप्पासाहब दराडे,प्रदीप वायभट सहित आदि ने कार्रवाई को आंजाम दिया।

Created On :   16 Sept 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story