Beed News: वाल्मीक कराड की खबरें देख रहे युवक को जमकर पीटा, गंभीर रूप से हुआ घायल

वाल्मीक कराड की खबरें देख रहे युवक को जमकर पीटा, गंभीर रूप से हुआ घायल
  • लातूर के अस्पताल में उपचार जारी
  • धारुर तहसील की घटना
  • आरोपी फरार, पुलिस टीम तलाश में जुटी

Beed News : एक युवक को इसलिए बेरहमी से पीटा गया, क्योंकि उसने पूछा था कि वह मोबाइल फोन पर वाल्मीक कराड की खबर क्यों देख रहा है। यह घटना धारुर में घटी। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पहले अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । मारपीट में अशोक मोहिते के सिर पर गंभीर चोटें आईं और आठ टांके लगाने पड़े। फिर अंबाजोगाई से लातूर को रैफर किया गया, जहां अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अशोक मोहिते अपने मोबाइल पर संतोष देशमुख हत्या मामले से संबंधित खबर और वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान आरोपी वैजनाथ बांगर और अभिषेक सानप वहां आए। जब उन्हें पता चला कि वाल्मीक अन्ना कराड की खबरें देख रहा है तो उन्होंने उससे पूछा कि वह वाल्मिक कराड की खबरें क्यों देख रहा है। दोनों ने अशोक मोहिते के साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने युवक को धमकी भी दी कि अगर आगे से मुंडे साहब और वाल्मीक अन्ना कराड की खबरें और वीडियो देखोगे तो तुम्हारा भी वही हाल कर देंगे जो संतोष देशमुख का किया। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक संतोष देशमुख हत्याकांड के फरार आरोपी कृष्णा अंधाले का दोस्त है।

आरोपी फरार, पुलिस टीम तलाश में जुटी

अशोक मोहिते नामक युवक के साथ मारपीट करने के बाद कृष्णा आंधले के दो दोस्त आरोपी वैजनाथ बांगर और अभिषेक सानप अभी भी फरार हैं। इस बीच, दोनों आरोपियों ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का फरार आरोपी कृष्णा आंधले के जन्मदिन पर स्टेटस भी पोस्ट किया था। इस पूरी घटना के बाद धारुर पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

Created On :   6 Feb 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story