Beed News: तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने भिंडत, तीन की मौत, एक गंभीर

तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने भिंडत, तीन की मौत, एक गंभीर
  • अंबाजोगाई -केज महामार्ग पर हुआ हादसा
  • दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे
  • पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Beed News‌ जिले के अंबाजोगाई -केज महामार्ग पर चंदन सावरगांव के पास 31 जनवरी की देर रात तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। एक गंभीर रूप से घायल युवक का पुणे के अस्पताल में उपचार चल रहा है। 1 फरवरी की सुबह तीनो मृतक के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया।

जानकारी के अनुसार अंबाजोगाई-केज महामार्ग पर चंदन सावरगांव के पास कार नंबर (एम एच 23 ई 6852 )व कार नंबर (एम एच 12 एम डब्ल्यू 3563) इन दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार परमेश्वर नवनाथ काले (निवासी खांडे पारगांव तहसील बीड)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अमित दिलीप कोमटवार (35) (निवासी दिद्रुंड तहसील माजलगांव जिला बीड),गणपत नारायण गोरे (47) (निवासी सामना पुर तहसील बीड),विष्णु धोतरे ( निवासी अंबाजोगाई जिला बीड) तीनों गंभीर रूप से घायल हुए।

कुछ लोगों ने तुरंत युसुफ वडगांव पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस कर्मी शेंडगे,पठान,वारे मौके पर पहुंचे । पंचनामा कर गंभीर रूप से घायलो को स्वराती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह दिलीप कोमटवार,गणपत गोरे की मौत हुई। घटना में घायल विष्णु धोतरे का स्वराती अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पुणे के अस्पताल में रवाना किया गया जहां उनका उपचार जारी है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   1 Feb 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story