- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक बयान से...
Beed News: शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोश, सोलापुरकर के पुतले पर जूते मारे
![शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोश, सोलापुरकर के पुतले पर जूते मारे शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोश, सोलापुरकर के पुतले पर जूते मारे](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401003-img-20250206-wa0009.webp)
- राहुल सोलापुरकर के पुतले को जूते मार किया प्रदर्शन
- शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित लोग
Beed News : छत्रपति शिवाजी महाराज के आगरा से पलायन के बारे में अभिनेता राहुल सोलापुरकर के आपत्तिजनक बयान का विरोध जारी है। शिव प्रेमियों ने राहुल सोलापुरकर के खिलाफ नारे लगाए और गुरुवार को तहसील के लिंबागणेश परिसर के शिवतीर्थ में सोलापुरकर के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने उनके पुतले पर जूते मारे और आंदोलन किया। जानबूझकर शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर शिवप्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोल लगाया गया। राहुल सोलापुरकर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार अभिनेता राहुल सोलापुरकर ने पॉडकास्ट में बोलते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। शिवाजी महाराज रिश्वत देकर आगरा से भागकर महाराष्ट्र आए थे। उन्होंने कहा था कि यह किंवदंती है कि वे मिठाई के डिब्बे से भागकर आए थे। इतना ही नहीं, राहुल सोलापुरकर ने यह भी कहा कि उस समय पटाखे नहीं होते थे।
इससे शिवप्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रतीकात्मक जूता मारो आंदोलन कर अपना विरोध जताया है और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। इस आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गणेश ढवले, शिवशक्ति भीमशक्ति विचारमंच के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब मोरे पाटिल, विक्रांत वाणी, गणेश वाणी, दामोदर थोरात, अक्षय वाणी, अशोक वाणी, अरुण निर्मल, जीतू निर्मल, राजेभाऊ मंडलिक, चिंतामन धस, पांडुरंग वाणी, विवेक बागल, रेवन येड़े, रवि वायभट, महावीर वाणी, विशाल येड़े, नवनाथ बोराडे, सोनाजी शिंदे, रतन शिंदे, अक्षय येड़े शामिल थे।
Created On :   6 Feb 2025 7:34 PM IST