Beed News: शरद पवार गुट कार्यकर्ता की पिटाई मामला, धनंजय समर्थक फड़ समेत 7 पर केस दर्ज

शरद पवार गुट कार्यकर्ता की पिटाई मामला, धनंजय समर्थक फड़ समेत 7 पर केस दर्ज
  • ढाई माह बाद मामला दर्ज होने से हड़कंप
  • शरद पवार गुट कार्यकर्ता की पिटाई मामला

Beed News. शरद पवार गुट कार्यकर्ता की पिटाई मामले में धनंजय मुंडे समर्थक फड़ समेत 7 पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन परली के मतदान केंद्र पर हंगामा मचा था । शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेश साहब देशमुख के अंगरक्षक को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके अलावा, अंगरक्षक को बाहर निकाल दिया गया। रांकापा शरद पवार गुट के कार्यकर्ता एडवोकेट माधव जाधव की पिटाई की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ढाई माह बाद इसका संज्ञान लिया। इस मामले में कैलाश फड़, उनके बेटे और पांच अन्य के खिलाफ परली शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान परली निर्वाचन क्षेत्र में अराजकता थी। कई केंद्रों से विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख को अपशब्द कहे गए। उनके सहयोगी व राकांपा शरद पवार गुट का कार्यकर्ता एडवोकेट माधव जाधव की पिटाई की गई। इसके तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब ढाई महीने बाद इसी मामले में देशमुख के अंगरक्षक से पूछताछ की गई है। इसके आधार पर परली शहर पुलिस थाने में कैलाश फड़, उसके बेटे और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पिता और बेटा संकट में

कैलाश फड़ पर पहले भी एक त्यौहार के दिन हवा में गोली चलाने का मामला दर्ज हो चुका है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि उनका बेटा भी अपने पिता की बंदूक कमर पर बांधकर घूम रहा था। अब, फड़ पिता-बेटा मुश्किल में हैं क्योंकि एक और मामला दर्ज हो गया है।

Created On :   12 Feb 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story