- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले...
Beed News: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में अनिवार्य छुट्टी पर पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन
- सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिले भर में बंद रखा
- अनिवार्य छुट्टी पर पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन
Beed News : केज तहसील के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिले भर में बंद रखा गया। मराठा समुदाय की ओर से बुलाए इस बंद में सभी समुदायों और राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। बीड और अन्य शहरों में रैलियां निकाली गईं। साथ ही व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखीं। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए। दिन में बंद शांतिपूर्ण तरीके से रखा गया। इस बीच, मामले में आरोपी केज पुलिस निरक्षक प्रशांत महाजन को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनका अतिरिक्त प्रभार इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के पुलिस इंस्पेक्टर वैभव पाटिल को दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मामले में लोगों में आक्रोश फैल रहा है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी घटना के विरोध में और इस मामले के भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने, इस मामले के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने, और फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला बंद का आह्वान किया गया था। इसका जिले भर से प्रतिसाद मिला। नागरिकों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए और प्रदर्शनकारियों से किया गया वादा पूरा करते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है।अब केज की जिम्मेदारी इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के पुलिस इंस्पेक्टर वैभव पाटिल को दी गई है।कोल्हापुर के मूल निवासी, पाटिल ने सीआईडी पुणे, अकोला आदि में सेवा की है।
चार आरोपी फरार
संतोष देशमुख की हत्या में सात लोगों को शामिल पाया गया है, जिसमें सुदर्शन घुले,जयराम माणिक चाटे,महेश सखाराम केदार, राष्ट्रवादी अजीत पवार समूह के केज तहसील अध्यक्ष विष्णु चाटे सहित 7 आरोपी शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन चार आरोपी अभी भी फरार हैं। साथ ही इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी संदेह जताया गया।परिणामस्वरूप, उप-निरीक्षक राजेश पाटिल को भी निलंबित कर दिया गया।व पुलिस निरक्षक प्रशांत महाजन का निलंबित का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया है।
आरोपी पद से बर्खास्त
केज के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण हत्याकांड मामले में आरोपी विष्णु चाटे अजित पवार राकांपा गुट केज तहसील अध्यक्ष है ।किंतु अब राकापा के ओर से विष्णु चाटे को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
Created On :   14 Dec 2024 6:54 PM IST