Beed News: सरपंच हत्याकांड मामले में पर संभाजी राजे का फूटा गुस्सा, अजित पवार से कर दी यह मांग

सरपंच हत्याकांड मामले में पर संभाजी राजे का फूटा गुस्सा, अजित पवार से कर दी यह मांग
  • सरपंच के परिवार को दिए सांत्वना
  • धनंजय मुंडे को मंत्री न बनाने की अजित पवार से मांग

Beed News : पूर्व सांसद छत्रपति संभाजीराजे ने मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। साथ ही संभाजी राजे ने अजित पवार से मांग की है कि हत्या की जांच पूरी होने तक यहां के विधायकों को मंत्री पद न दिया जाए। क्या महाराष्ट्र में फुले, शाहू, अम्बेडकर को इतनी बेरहमी से मारा जा सकता है? उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की सोमवार 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति और पैंथर सेना के दीपक केदार ने 14 शनिवार को मस्साजोग का दौरा किया और देशमुख के परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संभाजी राजे ने इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

संभाजी राजे ने क्या कहा

संभाजी राजे ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि प्रगतिशील महाराष्ट्र में शाहू, फुले और अंबेडकर की इतनी बेरहमी से हत्या की जा सकती है। हम शिव राय के वंशज हैं, शिव राय ने सभी जाति और धर्म के लोगों को अपने साथ लिया। संभाजी राजे ने सरकार को चेतावनी भी दी कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर भी ध्यान देना चाहिए, अन्यथा यदि कोई प्रकोप हुआ तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

इस मुद्दे का जातीय रंग नहीं होना चाहिए

सरपंच संतोष ने सर्व समाज के लिए काम किया।दलित लोगों के खिलाफ अन्याय के खिलाफ लड़ने के कारण उनकी हत्या कर दी गई। संभाजी राजे ने अपील की कि इस मामले को जातीय रंग नहीं देना चाहिए। इस समय संभाजी राजे ने मांग की कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी नियुक्त की जानी चाहिए।उन्होंने जिले के विधायकों से भी इस मुद्दे को सत्र में उठाने की अपील की।

पुलिस की भूमिका संदिग्ध है

घटना के बाद केज पुलिस ने तीन घंटे की देरी की। इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है। संभाजी राजे ने कहा, इसलिए हमारी मांग है कि केज के पुलिस इंस्पेक्टर को सह आरोपी बनाया जाए। इस मामले पर पुलिस महानिदेशक से फोन पर चर्चा की गई। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते।

तब तक अपने विधायकों को मंत्री न बनाएं

संभाजी राजे ने अजित पवार से मांग की कि जब तक देशमुख परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक अपने क्षेत्र के विधायकों को मंत्री न बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि यहां के सभी ग्रामीणों की भूमिका है। अजित पवार को इस जगह पर आकर देखना चाहिए। संभाजी राजे ने अपील की कि सभी विधायकों को इस संबंध में आवाज उठानी चाहिए।

Created On :   14 Dec 2024 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story