Beed News: संतोष देशमुख के भाई ने भरे मन से कहा- सीएम के बयान से न्याय की उम्मीद जगी

संतोष देशमुख के भाई ने भरे मन से कहा- सीएम के बयान से न्याय की उम्मीद जगी
  • भरे मन से भाई ने कहा
  • वो अब वापस नहीं आएगी
  • सीएम के बयान से उम्मीद बंधी, न्याय की आस

Beed News. जिले से मस्साजोग में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद जगह - जगह से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में चल रहा है। पहले दिन से ही विपक्षी दलों के विधायकों ने इस मुद्दे पर गठबंधन सरकार से जवाब मांगा है। विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि राज्य सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानमंडल में बयान देकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। साथ ही उस क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है। अब दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के भाई की भावनात्मक प्रतिक्रिया आई है।

सीएम के बयान से उम्मीद बंधी, न्याय की आस

संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के बयान से संतुष्ट हैं और अब एक ही उम्मीद है। उन्होंने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री के बयान से संतुष्ट हूं, लेकिन अब एक उम्मीद बंधी है। शनिवार को हमारे मृतक भाई सरपंच का तेरहवीं संस्कार है। शनिवार शाम तक सभी आरोपियों को जेल भेजा जाए। किसी पुलिस अधिकारी का तबादला करना या नहीं करना मुख्यमंत्री का मामला है। क्योंकि हो सकता है उन्होंने जांच में कितनी तेजी चाहिए, उसके आधार पर ही फैसला लिया हो। मुझे केवल एक ही बात कहनी है। मेरे परिवार, मेरे गांव को न्याय चाहिए। मेरा भाई अब वापस नहीं आएगा, लेकिन अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए”। धनंजय देशमुख ने कहा।

धनंजय देशमुख की सरकार से मांग

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि अगर आरोपियों को जेल हुई, तो न्यायिक प्रक्रिया में 3 से 6 महीने लगेंगे। लेकिन हम यह मांग करने जा रहे हैं कि यह प्रक्रिया तेजी से की जानी चाहिए। अब मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया है। शनिवार शाम तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। फिर आप देखेंगे कि इसके लिए सिस्टम का उपयोग कैसे करें। ये मेरी अपील है। मैं चाहता हूं कि सबसे पहले आरोपियों को जेल भेजा जाए।

Live Updates

  • 20 Dec 2024 6:33 PM IST

    दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के भाई की भावनात्मक प्रतिक्रिया

    Beed News. जिले से मस्साजोग में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद जगह - जगह से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में चला। पहले दिन से ही विपक्षी दलों के विधायकों ने इस मुद्दे पर गठबंधन सरकार से जवाब मांगा है। विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि राज्य सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानमंडल में बयान देकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। साथ ही उस क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है। अब दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के भाई की भावनात्मक प्रतिक्रिया आई है।

Created On :   20 Dec 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story