- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार...
Beed News: पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार जाकर टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर
![पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार जाकर टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार जाकर टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401648-img.webp)
Beed News बीड तहसील के मांजरसुबा के पास मुलुकवाडी परिसर में 7 फरवरी को देर रात एक पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार जाकर टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। 8 फरवरी को दोनों मृतक के शव का जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. मंथन माणिक चव्हाण व डॉ . ऐश्वर्या मंथन चव्हाण ( निवासी वझुर बुद्रुक तहसील मानवत जिला परभणी) की शादी 4 फरवरी को धूमधाम से संपन्न हुई। 6 फरवरी को पुणे के जेजुरी श्री खंडोबा भगवान के दर्शन के लिए डॉ. ओमकार चव्हाण व डॉ मृणाली शिंदे उनके साथ में गए थे।
दर्शन लेकर वापस अपने गांव लौटते समय बीड तहसील के मांजरसुबा परिसर में मुलुकवाडी के पास एक पुल के डिवाइडर पर अनियंत्रित कार जाकर टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार डॉ .ओमकार चव्हाण व डॉ . मृणाली शिंदे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉ. मंथन माणिक चव्हाण व डॉ. ऐश्वर्या मंथन चव्हाण दंपति , कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पंचनामा कर घायलों को जिला सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छत्रपति संभाजी नगर के अस्पताल में रेफर किया। जहां घायलों का उपचार जारी है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Live Updates
- 8 Feb 2025 6:12 PM IST
डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार
बीड तहसील के मांजरसुबा के पास मुलुकवाडी परिसर में 7 फरवरी को देर रात एक पुल केडिवाइडर पर अनियंत्रित कारजाकर टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। 8 फरवरी को दोनों मृतक के शव का जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया।
Created On :   8 Feb 2025 6:10 PM IST