- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी...
Beed News: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी ठीक नहीं, दबाव में काम न करे पुलिस
- मस्साजोग सरपंच हत्याकांड मामला
- रामदास आठवले ने दिए देशमुख परिवार को सांत्वना
Beed News केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने संतोष देशमुख हत्या मामले की 30 दिसंबर को जिलाधिकारी बीड के साथ बैठक कर हत्याकांड की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बीड जिले से केज तहसील के मस्साजोग गांव जाकर सरंपच संतोष देशमुख के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। आठवले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुई कहा कि यह अच्छा नहीं है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए।
रामदास आठवले ने आगे कहा कि संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने मीडिया से बातचीत की। संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में सीआईडी और क्राइम विभाग सक्रिय हो गई है। अठावले ने कहा कि यह कहना संभव नहीं है कि इस मामले में इतना समय क्यों लग रहा है, इतना समय नहीं लगना चाहिए। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है, लेकिन सिर्फ संपत्ति जब्त करने से काम नहीं चलेगा, उन्होंने यह भी कहा कि मदद करने वालों को पकड़ना भी जरूरी है। चार आरोपी तो पकड़े जा चुके हैं, लेकिन तीन आरोपियों को पकड़ने में इतना समय क्यों लग रहा है? ये सवाल उठाया है रामदास आठवले ने।
तो नहीं होती ऐसी घटना : मामला बेहद गंभीर है कि पुलिस किसी के दबाव में काम न करे. आठवले ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।अशोक सोनवणे एक सोलर कंपनी में चौकीदार थे।वह बौद्ध समुदाय से थे, उनके साथ मारपीट की गयी। यदि शुरू में ही ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई होती और आरोपी पकड़ लिए गए होते तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि इससे जनता केज व बीड़ पुलिस पर संदेह करने लगी है। आठवले ने यह भी कहा कि पुलिस के लिए ऐसे गंभीर मामलों पर ध्यान देना जरूरी है। पिछले पुलिस अधीक्षक का तबादला हो गया है, नये एसपी आये हैं।उन्हें इस मामले को देखना चाहिए, मैं उनसे इस पर चर्चा करूंगा.' रामदास आठवले ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे।
दमानिया मिली आठवले से : सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने भी बीड सरकारी रेस्ट हाउस में मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की है और इस मामले पर चर्चा की है। अंजलि दमानिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरपंच की हत्या मानवता की हत्या है। इसलिए फरार आरोपी को गिरफ्तार होनी चाहिए।
Created On :   30 Dec 2024 5:47 PM IST