Beed News: मांगों को लेकर रूपमाता गुड़ फैक्ट्री के सामने किसानों का विरोध प्रदर्शन

मांगों को लेकर रूपमाता गुड़ फैक्ट्री के सामने किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
  • किसानों को नहीं मिल रहा बकाया
  • आर्थिक संकट का करना पड़ रहा सामना

Beed News जिले से माजलगांव तहसील के रोशनपुरी में रूपमाता गुड़ फैक्ट्री के सामने 31 जनवरी को शुक्रवार के दिन किसानों ने गन्ना, परिवहन और कटाई के बकाया हुआ बिल के भुगतान की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

जानकारी के अनुसार माजलगांव तहसील में स्थित रूपमाता गुड़ फैक्ट्री ने पिछले साल और मौजूदा सीजन के गन्ना किसानों, गन्ना ट्रांसपोर्टर और गन्ना कटाई ठेकेदारों का बकाया नहीं चुकाया है। बकाया न मिलने से कई किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पैसै नहीं होने से किसान अपनी बेटियों की शादियां कर नहीं पा रहे हैं।इसके अलावा कई किसानों पर बैंक का कर्ज भी है। किसान दो माह से कर्ज की किस्त और निजी साहूकारों के कर्ज का भुगतान करने के लिए बकाया बिल मिलने के लिए दो माह से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा फैक्ट्री ने कुछ किसानों को पिछले साल का बील भुगतान भी नहीं दिया है।

आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को रूपमाता गुड फैक्ट्री गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। बिल की मांग की गई । इस समय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा। फैक्ट्री प्रशासन के प्रतिनिधि भाऊसाहब गुंड द्वारा 15 दिसंबर तक बिलों का भुगतान करने तथा शेष बिलों को तत्काल देने का लिखित पत्र दिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन में किसान मजदूर संगठन के एडवोकेट नारायण गोले पाटील ने कहा कि किसान को लुटना बंद करें हम बर्दाश्त नहीं करेंगे जल्द ही बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी इस मौके पर दी गई।श्रीराम शेवाले, बाजीराव नाना ताकट, रणजीत जाधव, विठ्ठल आबा खेतड़ी, माऊली शिंदे, बापू बेदरे, वैजनाथ टेकले, राजेभाऊ काका उमरीकर, ज्ञानेश्वर ताकट, दगडूबा गुलभिले, विकास टेकले, हनुमान डांगे, बिभीषण भोसले समेत आदि किसान शामिल हुई।

Created On :   31 Jan 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story