Beed News: केंद्र और राज्य सरकार को हत्याकांड पर गंभीरता दिखानी चाहिए-पवार

केंद्र और राज्य सरकार को हत्याकांड पर गंभीरता दिखानी चाहिए-पवार
  • एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की
  • बोले- आप अकेले नहीं, हम आपका साथ देंगे, बेटी को भी पढ़ाएंगे
  • मुद्दे को शीतकालीन सत्र में भी सभी ने उठाया

Beed News एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की है। परिवार ने इस दौरान मांग की है कि मस्साजोग हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। शरद पवार ने कहा है कि हम संतोष देशमुख की बेटी की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। देशमुख परिवार अकेला नहीं है, हम सब उनके साथ हैं।

इस दौरान शरद पवार ने कहा कि बीड जिले में आतंक का माहौल है। इसका उद्देश्य अप्रत्यक्ष रूप से लोगों से यह कहना है कि सभी को एक साथ इससे बाहर आना चाहिए। इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में सभी ने आवाज उठाया है।हत्या का मामला उठाया है। इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है इसका पता लगाना जरूरी है। केंद्र और राज्य सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए।हम संतोष देशमुख की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने को तैयार हैं।

एक सूत्रधार मिलना चाहिए : शरद पवार ने कहा कि इस मामले में असली मास्टरमाइंड कौन है, यह देखकर उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ऐसे में सरकार चाहे कितना भी पैसा दे दे, गया हुआ शख्स वापस नहीं आता।उनका दुःख कम नहीं हो सकता

घटना परिजनों ने बताई : देशमुख के परिवार ने शरद पवार को बताया कि 5 से 6 किमी दूर एक गांव है। हमारे गांव का एक युवक वहां चौकीदारी करता है, उसके साथ मारपीट की गयी और इसी दौरान हमारे गांव के लोग वहां गये।उन लोगों को वहां से हटा दिया गया। 3 दिनों के बाद उन्हें रोक लिया गया और ले जाया गया। सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है।

हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बक्शा नहीं जाएगा -अजित पवार : जिले से केज तहसील के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद पूरा राज्य हिल गया। इस घटना को 13 दिन बीत चुके हैं।संतोष की तेरहवीं के दिन 21 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड जिले के मस्साजोग में दाखिल होकर उन्होंने संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।साथ ही संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड को भी नहीं छोड़ेंगे।अजित पवार ने आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार आज मस्साजोग में दाखिल हुए। सत्र के बाद अजित पवार ने संतोष देशमुख के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।इस दौरान उन्होंने देशमुख परिवार से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की। ये घटना बेहद दर्दनाक, मानवता को कलंकित करने वाली है। अजित पवार ने देशमुख के परिवार से कहा कि हम संतोष की हत्या की जांच कोर्ट के जरिए और आईजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के जरिए भी करा रहे हैं ताकि किसी का दबाव न हो। जो भी संतोष देशमुख का हत्यारा और इसके पीछे का मास्टरमाइंड है, उसे जाने नहीं देंगे।आपको बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए।अजित पवार ने आश्वासन दिया कि आगे चल कर हम आपको पुलिस सुरक्षा देंगे ।

Created On :   21 Dec 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story