Beed News: करंजी घाट में ट्रैक्टर - ट्राली पलटने से बीड के दो लोगों की मौत

करंजी घाट में ट्रैक्टर - ट्राली पलटने से बीड के दो लोगों की मौत
  • चीनी मिल में काम करते थे दंपति
  • काम से लौटते समय हुआ हादसा
  • दोनों के बच्चे हुए अनाथ

Beed News सोलापुर जिले के लोकनेते सहकारी चीनी मिल में काम कर लौटते समय करंजी घाट में 1 फरवरी को सुबह 3 बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में बीड जिले के माजलगांव तहसील के वारोला तांडा के बंजारा समुदाय के गन्ना कटाई मजदूर दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।1 फरवरी को दोपहर के समय दंपति के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया गया।

जानकारी के अनुसार अनिल पिराजी राठौड (27),आरती अनिल राठौड( 25) (निवासी वारोला तांडा तहसील माजलगांव जिला बीड)यह दंपति कुछ माह पहले सोलापुर जिले के लोकनेते सहकरी चीनी मिल में काम के लिए आए थे।

गन्ना काटने का काम खत्म कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अपने गांव लौटते समय रात शनिवार को सुबह 3बजे अहिल्यानगर जिले के करंजी घाट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे दुर्घटना में अनिल पिराजी राठौड़ (27) और आरती अनिल राठौड़ (25) की मौके पर ही मौत हो गई । घटना से राठौड़ परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।दंपति जो अपनी आजीविका चलाने के लिए गन्ने की कटाई करने गया था, मौत की आगोश में चला गया। इस घटना से बीड जिले के बंजारा समुदाय में शोक फैल गया है। दिवंगत अनिल और आरती की मौत के कारण उनके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   1 Feb 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story