Beed News: गणेश जयंती पर बीड जिले में हजारों श्रध्दालुओं ने किए दर्शन

  • पाठ पूजा, आराधना कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गणेश जयंती
  • गणेशजी के जय जय कारे से गूंज उठे मंदिर परिसर

‌Beed News जिले के माजलगांव,गेवराई, केज, परली वैद्यनाथ, अंबाजोगाई,बीड,पाटोदा,आष्टी,धारूर, वडवणी, शिरूर कासार सहित तहसील में 1 फरवरी को शनिवार के दिन गणेश जयंती पर श्री गणेशजी भगवान के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ दिखाई दी।

श्री गणेश जयंती पर जिले से सभी तहसील के गणेश भगवान मंदिरों में भक्तो ने गणेश जंयती की तैयारी दो दिन पहले ही किये। मंदिरों को फुलो से सजाया मंगलवार को गणेश जयंती पर भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान कर श्री गणेश भगवान मंदिर जाकर पाठ पूजा,जलभिषेक कर आराधना के दिन भर मंदीरो में दर्शन के लिए भक्तो की भीड दिखाई दी।गणेश जयंती जिले भर में ॉहर्षउल्लास के साथ मनाई गई।

गणेश जयंती का महत्व : गणेश जयंती भक्तों के लिए आध्यात्मिक रूप से बहुत महत्व रखती है। भगवान गणेश को बाधाओं को दूर करने वाला और ज्ञान और समृद्धि का देवता माना जाता है, इस दिन उनकी पूजा की जाती है ताकि उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सके । यह त्यौहार ज्ञान, विनम्रता और भक्ति के मूल्यों पर भी जोर देता है।

Live Updates

  • 1 Feb 2025 5:29 PM IST

    मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़

    जिले के माजलगांव,गेवराई, केज, परली वैद्यनाथ, अंबाजोगाई,बीड,पाटोदा,आष्टी,धारूर, वडवणी, शिरूर कासार सहित तहसील में 1 फरवरी को शनिवार के दिन गणेश जयंती पर श्री गणेशजी भगवान के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ दिखाई दी।

Created On :   1 Feb 2025 5:27 PM IST

Tags

  • 1
  • 2

  • और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story