- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- आजादी के 78 बरस में बीड़ स्टेशन पर...
Beed News: आजादी के 78 बरस में बीड़ स्टेशन पर पहली बार सुनाई दी ट्रेन की सीटी, रहवासियों ने किया स्वागत
![आजादी के 78 बरस में बीड़ स्टेशन पर पहली बार सुनाई दी ट्रेन की सीटी, रहवासियों ने किया स्वागत आजादी के 78 बरस में बीड़ स्टेशन पर पहली बार सुनाई दी ट्रेन की सीटी, रहवासियों ने किया स्वागत](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400618-img.webp)
- बुधवार को पहली बार स्टेशन पर ट्रेन की सीटी सुनाई दी
- बीड़ जिले को मिली रेल सुविधा
- सड़क परिवहन पर टिका था भविष्य
Beed News : साल 2025 में भारत को आजाद हुए 78 बरस बीत रहे हैं, लेकिन इतने सालों में महाराष्ट्र के इस जिले में बुधवार को पहली बार ट्रेन की सीटी सुनाई दी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि अब उनके जिले की रफ्तर पटरी पर आते दिख रही है। दूसरे शहरों में जाने के लिए अबतक लोग सड़क परिवहन का सहारा ले रहे थे। ऐसे में यदि किसी दूसरे राज्य जाना होता, तो बस से सफर करने के बाद निकटतम स्टेशन का सहारा लेना पड़ता था। लिहाजा लोगों के लिए 5 जनवरी का दिन खुशी लेकर आया। पिछले दशकों का सपना साकार हो गया।
विघनवाड़ी रेलवे स्टेशन से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना दोपहर पौने 2 बजे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन का आगमन हुआ है। रहवासियों का उत्साह देखते ही बना। ट्रेन का स्वागत भ अनोखे अंदाज में किया गया। सीआरएस टीम के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बगल में पेड़ लगाए। यहां पहली बार आई ट्रेन को देखने के लिए पलवान रोड स्थित रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुट गई।
रेलवे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन का स्वागत किया। साथ ही मांग की कि इस स्टेशन का नाम भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए।
सफर हुआ आसान, लेकिन दिक्कते कम नहीं
आष्टी तहसील के शिरूर, हिवरसिंगा, जलागिरी और बरगवाड़ी गांवों में रेलवे पुल न होने के कारण स्थानीय रहवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही चहाटा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर भी रेलवे पुल न होने से परिवहन व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में रेलवे विभाग से अपील की गई है कि रेलवे से जुड़े सड़क परिवहन में आने वाली दिक्कतों को हल किया जाए। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को रेलवे परीक्षण स्थल पर सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है। यह काम अंतिम चरण में है।
Live Updates
- 5 Feb 2025 6:09 PM IST
दशकों का सपना साकार, बीड़ में पहली बार ट्रेन की सीटी सुनाई दी
Beed News : साल 2025 में भारत को आजाद हुए 78 बरस बीत रहे हैं, लेकिन इतने सालों में महाराष्ट्र के इस जिले में बुधवार को पहली बार ट्रेन की सीटी सुनाई दी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि अब उनके जिले की रफ्तर पटरी पर आते दिख रही है। दूसरे शहरों में जाने के लिए अबतक लोग सड़क परिवहन का सहारा ले रहे थे। ऐसे में यदि किसी दूसरे राज्य जाना होता, तो बस से सफर करने के बाद निकटतम स्टेशन का सहारा लेना पड़ता था। लिहाजा लोगों के लिए 5 जनवरी का दिन खुशी लेकर आया। पिछले दशकों का सपना साकार हो गया।
Created On :   5 Feb 2025 6:07 PM IST