Beed News: अदालत ने मंत्री धनंजय मुंडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया, करूणा ने की थी ऑनलाइन शिकायत

अदालत ने मंत्री धनंजय मुंडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया, करूणा ने की थी ऑनलाइन शिकायत

Beed News. धनंजय मुंडे बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच की हत्या के मामले में सुर्खियों में आए है। इस बीच उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस संबंध में अब मंत्री धनंजय मुंडे को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करते समय सही जानकारी छिपाने का आरोप है। इस संबंध में परली आपराधिक अदालत ने मंत्री धनंजय मुंडे को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जिससे अब धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ करुणा मुंडे द्वारा दर्ज कराई गई ऑनलाइन शिकायत के संबंध में यह नोटिस भेजा गया है। इस संबंध में 24 फरवरी 2025 को परली क्रिमिनल अदालत में सुनवाई होगी। धनंजय मुंडे ने 2024 में परली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में अपनी पत्नी राजश्री मुंडे और तीन बेटियों के साथ-साथ करुणा मुंडे के दो बेटों का भी उल्लेख किया था।

हालांकि, करुणा मुंडे के नाम पर किसी संपत्ति का उल्लेख नहीं किया गया। करुणा मुंडे ने उपरोक्त सच्ची जानकारी छिपाने के संबंध में परली आपराधिक अदालत में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उसके आधार पर अदालत ने उपरोक्त आदेश दिया और अब शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

Created On :   13 Feb 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story